धर्म डेस्क: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, लेकिन चतुर्दशी तिथि आज दोपहर 03 बजकर 16 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पूर्णिमा लग जायेगी, जो कि कल शाम 05 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। जब कभी पूर्णिमा दो दिनों की होती है, तो पहले दिन पूर्णिमा का व्रत किया जाता है और अगले दिन स्नान-दान आदि किया जाता है। अतः आज के दिन पूर्णिमा का व्रत किया जायेगा।
आज के दिन इस प्रकार भगवान की पूजा करने से और साथ ही कुछ खास उपाय करने से आपकी बहुत सारी इच्छाएं कैसे पूरी हो सकती हैं, कैसे आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी, कैसे आपकी बौद्धिक क्षमता बनी रहेगी, कैसे आपके दाम्पत्य संबंधों की मधुरता बरकरार रहेगी, कैसे आपके परिवार में चल रही अनबन दूर होगी, कैसे आपके पास आने वाले धन का प्रवाह बढ़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, कैसे आपका बिजनेस तरक्की के नये शिखर पर पहुंचेगा, कैसे आपका परिवार हमेशा खुशहाल रहेगा, कैसे बिजनेस में लगातार आ रहे उतार-चढ़ावों से आपको छुटकारा मिलेगा, कैसे आपकी विशेष इच्छा पूरी होगी, कैसे दाम्पत्य संबंधों को लेकर आपकी परेशानी का हल निकलेगा, कैसे आपके जीवन में हर वक्त खुशियां बनी रहेंगी और कैसे आपको मानसिक शांति मिलेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार क्या करें उपाय। (Purnima 2018: सर्वार्थसिद्ध योग में पूर्णिमा, ऐसे पूजा कर करें हर मुराद पूरी )
मेष राशि
अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो उसके लिये आज के दिन आपको सत्यनारायण भगवान की पूजा के बाद एक कटोरी में गेहूं डालकर, कटोरी समेत भगवान विष्णु के मन्दिर में देकर आना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी।
वृष राशि
अगर आप अपनी बौद्धिक क्षमता को बनाये रखना चाहते हैं तो उसके लिये आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद आपको तुलसी माता को प्रणाम करना चाहिए और तुलसी की जड़ से थोड़ी-सी मिट्टी लेकर, उसे गिला करके अपने मस्तक पर तिलक लगाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी बौद्धिक क्षमता बनी रहेगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में