धर्म डेस्क: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और बुधवार का दिन है। साथ ही आज शिव योग और मूल नक्षत्र है। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार शिव योग आज रात 12 बजकर 39 मिनट रहेगा। इस योग में किय गये सभी कार्यों में, विशेषकर कि मंत्र प्रयोग में सफलता मिलती है। इसके अलावा मूल नक्षत्र आज शाम 06 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। अत: आज के दिन शिव योग और मूल नक्षत्र के संयोग का आप कैसे लाभ उठा सकते हैं, कौन-से विशेष उपाय करके आप अपने कामों को सफल बना सकते हैं। जानें राशिनुसार क्या उपाय करना होगा शुभ।
आकाशमंडल में कुल 27 नक्षत्र स्थित हैं। इनमें से मूल नक्षत्र 19वां नक्षत्र है। मूल का अर्थ होता है - केन्द्रीय बिन्दु या जड़, यानी आधार। साथ ही इस नक्षत्र के स्वामी केतु हैं। अगर मूल नक्षत्र के जातकों की बात करें, तो ये लोग आमतौर पर अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रित होते हैं। ये कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तब तक प्रयास करते रहते हैं, जब तक कि अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लें। इसके अलावा आपको ये भी बता दूं कि मूल नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह एक साथ बंधी हुई कुछ पौधों की जड़ों को माना जाता है। साथ ही साल के पेड़ से मूल नक्षत्र का संबंध बताया गया है।
मेष राशि
अगर आप अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि को बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन केले का फल लेकर अपनी संतान समान किसी अन्य बच्चे को खाने के लिए दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहेगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- 24 अप्रैल राशिफल: बुधवार का राशिफल इन राशियों के लिए खोल देगा किस्मत का ताला वहीं ये लोग रहें संभलकर
वृष राशि
लवमेट के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद एक इमली का पैकेट लेकर श्री गणेश के मंदिर में जाकर चढ़ाएं। आज के दिन ऐसा करने से लवमेट के साथ आपके रिश्तों की एक नई शुरुआत होगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये खास है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 अप्रैल: इस सप्ताह एक साथ 2 ग्रह कर रहे है राशिपरविर्तन, इन राशि के जातक रहें संभलकर
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में