कुंभ राशि
अपने साथ-साथ अपने परिवार पर माता शीतला की कृपा हमेशा बनाये रखने के लिये आज के दिन आप माता शीतला के इस मंत्र का जाप करें। मंत्र है-
शीतले त्वं जगन्माता शीतले त्वं जगत्पिता।
शीतले त्वं जगद्धात्री शीतलायै नमो नम:।।
आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपके साथ-साथ आपके पूरे परिवार पर भी माता शीतला की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
मीन राशि
अगर आप अपनी धन सम्पदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन माता शीतला को अक्षत चढ़ाएं और चढ़ाने के बाद उसमें से थोड़े चावल के दाने निकालकर, एक सफेद रंग के कोरे कागज में या सफेद सूती कपड़े की थैली में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी धन सम्पदा में निश्चित ही बढ़ोतरी होगी।