Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Sheetala Ashtami 2021: दिन दुगनी रात-चौगुनी तरक्की- जीवनसाथी की परेशानी, शीतलाष्टमी पर ये उपाय दूर करेंगे संकट

Sheetala Ashtami 2021: दिन दुगनी रात-चौगुनी तरक्की- जीवनसाथी की परेशानी, शीतलाष्टमी पर ये उपाय दूर करेंगे संकट

चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री शीतलाष्टमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन माता शीतला की पूजा का विधान है। जानिए इस दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 02, 2021 11:48 IST
Sheetala Ashtami 2021: दिन दुगनी रात-चौगुनी तरक्की- जीवनसाथी की परेशानी, शीतलाष्टमी पर ये उपाय दूर क- India TV Hindi
Image Source : INSTA/JUGALMALI/ARIHANT_ACADEMY_ Sheetala Ashtami 2021: दिन दुगनी रात-चौगुनी तरक्की- जीवनसाथी की परेशानी, शीतलाष्टमी पर ये उपाय दूर करेंगे संकट

चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री शीतलाष्टमी के नाम से जाना जाता है।  इस दिन माता शीतला की पूजा का विधान है और इस दिन देवी मां की विधि-पूर्वक पूजा करके उन्हें बांसी भोजन का भोग लगाने की परंपरा है। साथ ही खुद भी प्रसाद के रूप में बांसी भोजन का सेवन करना चाहिए और देवी मां का आशीर्वाद लेना चाहिए। इस बार शीतलाष्टमी 4 अप्रैल, रविवार को पड़ रही है। 

शीतलाष्टमी के दिन बांसी भोजन करने से व्यक्ति हष्ट-पुष्ट बना रहता है, उसे किसी तरह के रोग या परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही आपको बता दूं कि माता शीतला स्वच्छता की देवी हैं। ये हमें पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की प्रेरणा देती हैं। अतः आज अपने आस-पास साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखना चाहिए और संभव हो तो कोई एक पेड़-पौधा भी अवश्य लगाना चाहिए। इससे पर्यावरण में और आपके परिवार में भी शुद्धता बनी रहेगी। 

Chaitra Navratri 2021: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन पड़ रहा कौन सी देवी का दिन

आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिये, घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी के लिये, अपने बिजनेस को अनजाने खतरों से बचाये रखने के लिये, देवी मां की कृपा से जीवन में सफलता पाने के लिये, अपने हर काम में लाभ पाने के लिये और कामयाबी हासिल करने के लिये, किसी भी प्रकार के भय, रोग आदि से छुटकारा पाने के लिये, जीवन में तरक्की पाने के लिये, जीवन से कड़वाहट को दूर करके मिठास घोलने के लिये, अपनी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की के लिये, अपने परिवार की खुशहाली को बनाये रखने के लिये, जीवनसाथी की परेशानियों को दूर करने के लिये, स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये और लंबी आयु का वरदान पाने के लिये क्या उपाय करने चाहिए। 

  • अगर आप अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज आप स्नान आदि के बाद शीतला मां का ध्यान करते हुए घर पर ही एक आसन बिछाकर बैठ जाएँ और मंत्रमहोद्धि में दिये देवी मां के इस नौ अक्षरों के मंत्र का 108 बार जाप करें | मंत्र इस प्रकार है-‘ऊँ ह्रीं श्रीं शीतलायै नमः।‘ 
  • अगर आप किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान हैं, आपका मन कुछ बेचैन सा है तो अपने मन की शांति के लिये आज आप एक छोटा-सा चांदी का टुकड़ा लें और माता शीतला के मन्दिर जाकर देवी मां को भेंट करें। अगर उस चांदी के टुकड़े पर माता का चित्र भी बना हो तो और भी अच्छा है।

Garuda Purana: हमेशा बस इस बात का रखें ध्यान, बने रहेंगे सौभाग्यशाली और धनवान

  • अगर आप देवी भगवती की कृपा अपने ऊपर बनाये रखना चाहते हैं और उनकी कृपा से जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो आज आपको भगवती शीतला की वन्दना करनी चाहिए और उनके इस मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 

वन्देऽहं शीतलां देवीं रासभस्थां दिगम्बराम्।।

मार्जनी कलशोपेतां सूर्प अलंकृत मस्तकाम्।।

  • अगर आप अपने हर काम में लाभ पाना चाहते हैं और कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो आज आपको स्नान-आदि के बाद दूध-चावल की खीर बनानी चाहिए और उससे देवी मां को भोग लगाना चाहिए। देवी मां को भोग लगाने के बाद बाकी खीर को प्रसाद के रूप में बच्चों में बांट दें और थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी खा लें|
  • अगर आपको किसी भी प्रकार का भय, रोग आदि बना रहता है तो इस सबसे छुटकारा पाने के लिये आज आपको शीतलाष्टक स्तोत्र में दिये माता शीतला के इस मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-

वन्देSहं शीतलां देवीं सर्वरोग भय अपहाम्।
यामासाद्य निवर्तेत विस्फोटक भयं महत्।।

Garuda Purana: जिंदगीभर रहना चाहते हैं धनवान और सफल व्यक्ति तो आज ही इन 4 चीजों से बना लें दूरी

  • अगर आप अपनी नौकरी को लेकर कुछ परेशान हैं तो उस परेशानी से छुटकारा पाने के लिये आज आपको स्नान आदि के बाद शीतला चालीसा का पाठ करना चाहिए और पाठ करने के बाद देवी मां को पुष्प अर्पित करने चाहिए। आज शीतला चालीसा का केवल एक बार पाठ करने से ही आपको नौकरी में जो भी परेशानी आ रही हैं, उससे जल्द ही आपको छुटकारा मिलेगा।
  • अगर आप अपनी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की देखना चाहते हैं तो आज आपको शीतला माता के आगे घी का एक दीपक जलाना चाहिए और उनकी आरती का एक बार पाठ करना चाहिए।आज ऐसा करने से आपकी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की होगी।
  • अगर आप अपने जीवन में खुशियों की बौछार लाना चाहते हैं, तो आज आप अपने घर के आस-पास किसी मंदिर या किसी धर्मस्थल पर जाकर, वहां की साफ-सफाई करने में अपना सहयोग दें।आज ऐसा करने से आपके घर और जीवन में खुशियों की बौछार होती रहेगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement