धर्म डेस्क: साल 2018 का जनवरी माह की 12 तारीख बहुत अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन षटतिला एकादशी है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का अलग ही महत्व है। पद्म पुराण के अनुसार माघ माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है।
भगवान विष्णु के इस व्रत में तिल का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन तिल का दान करने के साथ-साथ कई ऐसे काम है जो करने से शरीर और मन शुद्ध होता है। इसके साथ ही धन-धान्य की वृद्धि होती है।
तिल से ऐसे कौन से काम करना चाहिए। इसके साथ ही इन्हीं 6 काम के कारण इस एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है।
शास्त्रों में कहा गया है कि
तिलस्नायी तिलोद्वार्ती तिलहोमी तिलोद्की।
तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना:।।
अर्थात तिल का उबटन लगाकर, जल में तिल मिलाकर स्नान करना, तिल से हवन करना, पानी में तिल को मिलाकर पीना, तिल से बने पदार्थों का भोजन करना और तिल अथवा तिल से बनी चीजों का दान करने से सभी पापों का नाश होता है। जानिए इसे कैसे करें।
इस दिन को लेकर शास्त्रों में मान्यता है कि व्यक्ति इस दिन जैस दान करता है देह त्यागने के उपरांत उसे वैसा ही फल मिलता है। जानिए इस दिन तिल से ऐसे कौन से काम करना चाहिए।