सावन महीने की शिवरात्रि 19 जुलाई को है। ये शिवरात्रि श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। मान्यता है कि जो भी इस दिन भोलेनाथ की पूजा करता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस दिन भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक करते हैं और उन्हें भोग लगाते हैं। सावन महीने की शिवरात्रि हिंदुओं के लिए बहुत खास होती है। इस खास मौके पर अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेजें।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है|
ॐ नमः शिवाय, शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िंदगी लाए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको सावन की शिवरात्रि का त्यौहार!
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं
हम भक्त हैं उनके, हम पर भोलेनाथ का साया,
हमारे भोले ही सबकुछ, बाकी तो सब मोह माया।
सावन की शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं;
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं;
नमो नमो:
आप सभी को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!