Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. सावन शिवरात्रि: अपने करीबियों और दोस्तों को ऐसे कहें Happy Sawan Shivratri, भेजें ये खूबसूरत Message, Quotes, Photos

सावन शिवरात्रि: अपने करीबियों और दोस्तों को ऐसे कहें Happy Sawan Shivratri, भेजें ये खूबसूरत Message, Quotes, Photos

Happy Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) के मौके पर आप दोस्तों और करीबियों को बधाई संदेश भेजकर उन्हें सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : July 30, 2019 10:23 IST
Sawan Shivratri
Sawan Shivratri

Happy Sawan Shivratri: सावन शिवरात्रि का दिन शिवभक्तों के लिए बहुत ही खास माना जाता है। भोले के भक्त आज के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक कर उनकी कृपा पाते है। इसी कारण सावन माह की शुरुआत से ही कांवड़िए कई मीलों का सफर तय करके सावन शिवरात्रि के दिन गंगाजल से भोले-भंडारी का अभिषेक करते हैं। ये पर्व बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। इस बार सावन शिवरात्रि 30 जुलाई को है। इस मौके में शिवभक्त अपने करीबियों और दोस्तों को भेजें सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं। जिससे उनके बनी रहे भोलेनाथ की कृपा।  

ऊं नमः शिवाय

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल

Sawan Shivratri: शिवरात्रि में जल चढ़ाने का शुभ मुहूर्त, साथ ही जानें महत्व, पूजा विधि और भोग

Sawan Shivratri

Sawan Shivratri

राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका..
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..

Sawan Shivratri 2019: सावन शिवरात्रि आज, हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए राशिनुसार शिवलिंग में करें ये चीजें अर्पण

Sawan Shivratri

Sawan Shivratri

काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
जय महाकाल

Sawan Shivratri

Sawan Shivratri

शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले !!
सावन शिवरात्रि की हादिक शुभकामनाएं !!!

30 जुलाई राशिफल: कर्क राशि वालों के लिए मंगलवार रहेगा उन्नति वाला दिन, जानें अन्य राशियों का भी हाल

Sawan Shivratri

Sawan Shivratri

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है !!
शुभ सावन शिवरात्रि !!!

Sawan 2019: सावन के इस पवित्र माह में राशिनुसार इन मंत्रों के साथ करें भगवान शिव की आराधना, होगी हर मुराद पूरी

Sawan Shivratri

Sawan Shivratri

हैसियत मेरी छोटी, पर मेरा मन शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा क्‍योंकि साथ मेरे डमरूवाला है !!
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी सावन शिवरात्रि !!!

Sawan Shivratri

Sawan Shivratri

भोले का परिवार आया
आपके द्वार, लाये आपके
जीवन में खुशियों की
बौछार, मेरी तरफ से आप
सभी को मुबारक हो
सावन शिवरात्रि का त्यौहार

   
 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement