सावन का आखिरी सोमवार 12 अगस्त के दिन है। इस दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत भी है। भगवान शिव की आराधना करने का सबसे अच्छा दिन सावन का माह माना जाता है। इस दिन भक्तगण बड़े ही श्रृद्ध के साथ पूजा-अर्चना करते है।
माना जाता है कि सावन में इस पावन माह में पूजा पाठ के साथ-साथ सिर्फ नाम से ही वह प्रसन्न हो जाते है। इस खास मौके में अपने सगे, संबंधियों को भी सावन की शुभकामनाएं दें। आज हम आपको कुछ ऐसे मैसेज बता रहे हैं। जिन्हें भेजकर आप सावन की शुभकामनाएं दे सकते है। पढ़े सावन के सोमवार के कुछ खास मैसेज।
{img-28760}
करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहां मिलेगी!!
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है|
ऊं नमः शिवाय
ये भी पढ़ें- Sawan 2019: 17 जुलाई से 15 अगस्त तक शिवजी का पवित्र माह सावन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है..
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का..
काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
जय महाकाल
राम भी उसका रावण उसका
जीवन उसका मरण भी उसका..
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है..
ऊं नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
सावन की ढेर सारी शुभकामनाएं।