Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. आखिर क्यों शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है जल और बेलपत्र, जानें पौराणिक कथा

आखिर क्यों शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है जल और बेलपत्र, जानें पौराणिक कथा

क्या आप ये बात जानते हैं कि आखिर भगवान शिव को बेलपत्र और जल इतना प्रिय क्यों है। जानें इसकी पौराणिक कथा के बारे में।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 01, 2019 10:14 IST
sawan 2019- India TV Hindi
sawan 2019

Sawan 2019: सावन का पवित्र माह चल रहा है। इस माह में हर शिवभक्त भगवान शिव की पूजा बड़े भी चाव से करता है। जिससे  भोलेनाथ की कृपा उनके ऊपर बनी रहे। भक्त शिवालयों में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र और जल चढ़ाते हैं ताकि भोले बाबा जल्द प्रसन्न हो जाएं। लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि आखिर भगवान शिव को बेलपत्र और जल इतना प्रिय क्यों है। जानें इसकी पौराणिक कथा के बारे में।

आपने देवताओं और दानवों के सागर मंथन की कथा तो सुनी ही होगी। जब ये मंथन हुआ तो उसमें से अच्छी और बुरी दोनों तरह की चीज़े निकली थीं। इसी मंथन के दौरान हलाहल नाम का विष भी निकला जिसका प्रभाव इतना था कि समस्त विश्व विनाश की और बढ़ने लगा। किसी में इतनी शक्ति भी नहीं थी कि उस विष के जानलेवा प्रभाव को रोक सके। तब भगवान शिव ने पूरी सृष्टि को बचाने के लिए ही इस विष को अपने कंठ में धारण किया था। विष के प्रभाव से उनका कंठ नीला हो गया और इसीलिए शिव नीलकंठ भी कहलाए जाते हैं। भगवान ने विष को कंठ में धारण तो कर लिया लेकिन इससे उनका पूरा शरीर अत्यधिक गरम हो गया। जिसकी वजह से आसपास का वातावरण भी जलने लगा। चूंकि बेलपत्र विष के प्रभाव को कम करता है लिहाज़ा तब सभी देवी देवताओं ने बेल पत्र शिवजी को खिलाना शुरू कर दिया।

बेलपत्र के साथ साथ शिव को शीतल रखने के लिए उन पर जल भी अर्पित किया गया। बेलपत्र और जल के प्रभाव से भोलेनाथ के शरीर में उत्पन्न गर्मी शांत होने लगी। और तभी से शिव पर जल और बेलपत्र चढ़ाने की प्रथा चल पड़ी।

घर में रखे सूखे फूल बन सकते हैं वास्तुदोष का कारण, साथ ही इस दिशा में कभी न लगाएं पौधे

Sawan Shivratri 2019: सावन शिवरात्रि आज, हर मनोकामना पूर्ण करने के लिए राशिनुसार शिवलिंग में करें ये चीजें अर्पण

Nag Panchami 2019: 125 सालों के बाद नाग पंचमी के दिन बन रहा है दुर्लभ योग, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sawan 2019: शिवलिंग में करें चीजों से अभिषेक, मिलेगा धन-सपंदा सहित इन कष्टों से निवारण

Sawan 2019: सावन के इस पवित्र माह जरुर पालन करें इन 7 नियमों को, भोलेनाथ रहेंगे प्रसन्न

Sawan 2019: गलती से भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 7 चीजें, होगा आपका अनिष्ट

Sawan 2019: 17 जुलाई से 15 अगस्त तक शिवजी का पवित्र माह सावन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement