Happy Sawan 2019: आज सावन का पहला सोमवार है। पुरुष हो या महिलाएं हर एक व्यक्ति इस पावन महीने का इंतजार करता है। ऐसे तो पूरे साल आप पूजा-पाठ करते हैं लेकिन सावन में भगवान शिव की अराधना करने का खास महत्व है। आज के दिन घर की महिलाएं हो या पुरुष सभी व्रत रखते हैं। इस खास दिन आपके भी आसपास के लोग, फैमिली, दोस्त, रिश्तेदार भगवान शिव की अराधना करते हैं तो आप भी उन्हें मैसेज, फोटो, कोट्स के माध्यम से विश कर सकते हैं।
भगवान शिव की पूजा की साथ गौरा माता की पूजा का भी विशेष महत्व है। सोमवार के बाद मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है। इससे दांपत्य जीवन में सुख और शांति आती है।
इस साल सावन की शुरुआत 17 जुलाई को हुई थी, जो कि 15 अगस्त को खत्म होगा। सावन में भगवान शिव के मंत्रो का जाप करना लाभदायक होता है।
भगवान शिव की आराधना करने वाले भक्त सावन महीने में ही कावड़ यात्रा पर निकलते हैं।