Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2020: लौह पुरुष की जयंती पर पढ़िए उनके 10 अनमोल विचार

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2020: लौह पुरुष की जयंती पर पढ़िए उनके 10 अनमोल विचार

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर आइये उनके अनमोल विचारों को जानते हैं...

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 31, 2020 12:51 IST
Sardar Vallabhbhai Patel jayanti 2020- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @DKSHIVAKUMAR सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2020

सरदार पटेल भारत के पहले गृहमंत्री थे और स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण का श्रेय उनकी सियासी और कूटनीतिक क्षमता को दिया जाता है। साल 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को ‘नेशनल यूनिटी डे’ या ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। 

गुजरात में नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के सामने सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची लौह प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इस प्रतिमा का नाम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ रखा गया है। सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ था। 

'एकता दिवस' पर स्वामी रामदेव का 'योग फॉर यूनिटी', यंग इंडिया को लौह पुरुष जैसी मिलेगी ताकत

लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर आइये उनके अनमोल विचारों को जानते हैं...

"आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए।"

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti 2020

Image Source : INDIA TV
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2020

"इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।"

"शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं।"

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti 2020

Image Source : INDIA TV
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2020

"मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए। लोहा भले ही गर्म हो जाए, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा। कोई भी राज्य प्रजा पर कितना ही गर्म क्यों न हो जाये, अंत में तो उसे ठंडा होना ही पड़ेगा।"

"आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिये।"

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti 2020

Image Source : INDIA TV
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2020

"अधिकार मनुष्य को तब तक अंधा बनाये रखेंगे, जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त करने हेतु मूल्य न चुका दे।"

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti 2020

Image Source : INDIA TV
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2020

"संस्कृति समझ-बूझकर शांति पर रची गयी है। मरना होगा तो वे अपने पापों से मरेंगे। जो काम प्रेम, शांति से होता है, वह वैर-भाव से नहीं होता।"

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti 2020

Image Source : INDIA TV
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती 2020

"जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता। अतः जात-पांत के ऊँच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए।"

"मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे।"

"आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए।"

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement