Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने कहा कोरोना से देश घबराए नहीं, सजग रहें

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने कहा कोरोना से देश घबराए नहीं, सजग रहें

शंकराचार्य का कहना है कि कोरोना जैसा संकट मानवता पर आए या धर्म पर, धर्म, इसका जल्दी ही अंत होगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 09, 2020 9:38 IST
sankaracharya Jyothishpeethadheeshwar Swami Vasudevanand Saraswati
Image Source : INDIA TV sankaracharya Jyothishpeethadheeshwar Swami Vasudevanand Saraswati 

बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के सदस्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज आज इंडिया टीवी के सर्वधर्म सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। शंकराचार्य का कहना है कि कोरोना जैसा संकट मानवता पर आए या धर्म पर, धर्म, इसका जल्दी ही अंत होगा।

शंकराचार्य ने कहा है कि देश को कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। लोग सजग रहें तो स्वस्थ रहेंगे। एक वक्त आते ही कोरोना समाप्त हो जाएगा।  देश के हर छोटे-बड़े देवालय सवा दो माह से बंद थे और शंकराचार्य ने सरकार से मंदिर देवालय खोलने की अपील की थी। उनका मानना है कि महामारी से हो रही लड़ाई देवी देवताओं के समक्ष हवन अनुष्ठान के बिना अधूरी है। जैसे जैसे मंदिर खुलेंगे तो उनमें पूजा पाठ से आबो हवा बदलेगी।

आपको बता दें कि इंडिया टीवी पर सर्वधर्म सम्मेलन हो रहा है जिसमें देश के प्रतिष्ठित 20 महागुरु शामिल हो रहे हैं। ये महागुरु कोरोना काल में धैर्य और संयम रखने के साथ साथ जनता को कोरोना से लड़ने के लिए शक्ति लेने का मार्ग भी बताएंगे और कोरोना काल में कैसे स्वस्थ औऱ सुरक्षित रहा जाए, ये भी बताएंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail