कुंभ
कर्मफलदाता शनि कुंभ राशि का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। लाभ घर में शनि के वक्री रहने से हो सकता है आपको अभी तक अपेक्षित लाभ से वंचित रहना पड़ा हो, लेकिन मार्गी शनि से इस स्थिति में परिवर्तन होगा व आपको लंबे समय से जिस लाभ के मिलने की अपेक्षा थी वह मिल सकता है। जो जातक किसी नये व्यवसाय या फिर कोई नई नौकरी करने की इच्छा रखते हैं उनके लिये भी शनि की मार्गी चाल लाभकारी रह सकती है। स्वास्थ्य का लाभ भी आपको मिलेगा। रोमांटिक लाइफ में भी रिश्ते मधुर रहेंगें। यात्राओं के योग भी आपके लिये बनेंगें जिनके लाभकारी रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
मीन
मीन राशि वालों के लिये शनि कर्मभाव में मार्गी हो रहे हैं। कामकाजी जीवन में पेश आ रही परेशानियों से निजात मिल सकती है। लंबित कार्यों के बनने के योग भी मार्गी शनि प्रशस्त करेंगें। वक्री शनि के कारण हो सकता है आप पर काम का दबाव कुछ ज्यादा ही रहा हो तो उससे भी आपको इस समय राहत मिल सकती है। जोखिम वाले क्षेत्र में धन निवेश करने का जोखिम भी उठा सकते हैं। माता से भी आपको अनुकूल सहयोग मिलेगा। विवाहित जातकों के दांपत्य जीवन में भी रिश्ते मधुर होने के आसार हैं।