![Republic Day 2019](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Republic Day 2019 wishes( गणतंत्र दिवस 2019): 26 जनवरी यानि कल भारत अपना 70वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इन सालों में काफी बदलाव हुए हैं लेकिन गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में उमंग, प्यार में कमी नहीं है। आज का भारत डिजीटल भारत है लेकिन आज भी गणतंत्र को लेकर जोश में कमी नहीं आई है। गणतंत्र दिवस के दिन नेशनल छुट्टी दी जाती है ताकि पूरा देश आपस में मिलकर इस खास पल को सेलिब्रेट कर सके। यह दिन कई मायनों में खास है 26 जनवरी के दिन ही भारत का संविधान लागू किया गया था।
गणतंत्र दिवस के दिन को देश के लोग उत्साह से मनाते हैं और अपने प्रियजनों और दोस्तों को बधाई संदेश भेजते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप या सोशल मीडिया स्टेटस के लिए किसी अच्छे बधाई संदेश या शायरी की तलाश में हैं तो नीचे दी गई विश में से इसका चुनाव कर सकते हैं।
इन बधाई संदेशों में अंग्रेजी और हिंदी की व्हाट्स एप विश, शायरी, फोटोज, शामिल हैं जो देशभक्ति का जोश जगाने का काम करती हैं और गणतंत्र दिवस के दिन को उत्साह से मनाने के लिए प्रेरित करती हैं। यहां से आप किसी भी बधाई संदेश का चुनाव करके उसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को संदेश भेज सकते हैं।