कुंभ राशि
आपका हर दिन ही कमाल के एक्सपिरियंस लेकर आता है। इनसे सीखकर ही जीवन में आप यहां तक पहुंचे हैं, तो आज भी कमर कसने के लिये तैयार रहिए। मेहनत के बाद की खुशी चेहरे पर कुछ अलग ही नजर आती है। लेकिन आज सिखने के साथ सिखाना भी पड़ सकता है। पड़ोस के बच्चे आज आपके घर आपसे पढ़ाई के टिप्स लेने आ सकते हैं, तैयारी पूरी करके रखिए। आज अपनी कंसन्ट्रेशन पावर को मजबूत करने के लिये 10 मिनट मेडिटेशन जरूर करें।
मीन राशि
आज थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। काम में भी और रिश्तों में भी। बिजनेस में चल रहे उतार-चढ़ावों का असर परिवार में रिश्तों पर हो सकता है। किसी से भी ज्यादा बात ना करें, आपके लिये बेहतर होगा। साथ ही बाहर की बात आज घर के बाहर ही छोडकर आयें। स्वास्थ्य संबंधी कोई पुरानी परेशानी है तो आज डॉक्टर के पास जाने से ना हिचकें, जरूर जायें। बीमारी फैलते देर नहीं लगती। आज के दिन गाय को गुड़-चना खिलाएं, परेशानियां हल होंगी।