Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. सिंहस्थ कुंभ: दूसरे शाही स्नान पर दुर्लभ खगोलीय घटना का साक्षी बनेंगे श्रृद्धालु

सिंहस्थ कुंभ: दूसरे शाही स्नान पर दुर्लभ खगोलीय घटना का साक्षी बनेंगे श्रृद्धालु

आकाश मंडल में दुर्लभ खगोलीय घटना भी होने वाली है, जिसे पारगमन कहा जाता है। इस तरह यहां आने वाले श्रद्घालु अमृत स्नान के साथ इस दुर्लभ खगोलीय घटना के साक्षी भी बनेंगे।

IANS
Updated : May 08, 2016 15:14 IST
rare transit of mercury
rare transit of mercury

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान सोमवार को दूसरा शाही स्नान होने वाला है। इस दिन आकाश मंडल में दुर्लभ खगोलीय घटना भी होने वाली है, जिसे पारगमन कहा जाता है। इस तरह यहां आने वाले श्रद्घालु अमृत स्नान के साथ इस दुर्लभ खगोलीय घटना के साक्षी भी बनेंगे।

ये भी पढ़े- सप्ताहिक राशिफल: इन राशियों के जातकों के लिए है शुभ ये दिन

खास यह कि इस दिन अक्षय तृतीया भी है। दुर्लभ खगोलीय पारगमन घटना तब होती है, जब सूर्य व पृथ्वी के मध्य बुध या शुक्र ग्रह आता है। शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ़ राजेन्द्र प्रकाश गुप्ता ने रविवार को कहा कि नौ मई, 2016 को बुध ग्रह सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य आ रहा है।

उन्होंने आगे कहा, "बुध ग्रह आकार में छोटा है तथा पृथ्वी से दूर होने के कारण जब यह सूर्य के सामने आएगा तो एक बिंदु के समान काला धब्बा सूर्य की सतह पर दृष्टि गोचर होगा। बुध का पारगमन मई व नवम्बर माह में देखा जा सकता है। नवम्बर का बुध पारगमन 7,13, अथवा 33 वर्ष के अन्तराल पर एवं मई का पारगमन 13 अथवा 33 वर्ष के अन्तराल पर होता है।"

उन्होंने कहा, "बुध का पहला पारगमन सात नवम्बर, 1631 को देखा गया था। पिछले तीन पारगमन 15 नवम्बर, 1999, सात मई, 2003 तथा आठ नवम्बर, 2006 को हुए हैं। अगले पारगमन 11 नवम्बर, 2019, 13 नवम्बर, 2032, सात नवम्बर, 2039, सात मई, 2049 को होंगे।"

गुप्ता के अनुसार, "पारगमन की घटना सायं 4.43 बजे शुरू होगी और मध्य रात्रि 12.12 बजे तक चलेगी। चूंकि उज्जैन में नौ मई, 2016 को सूर्यास्त 6.59 बजे होगा, इसलिए उज्जैन में पारगमन साय 4.43 से 6.59 बजे तक ही देखा जा सकेगा। वेधशाला में बुध के पारगमन को दिखाने की व्यवस्था की गई है। बुध के पारगमन को सोलर फिल्टर युक्त टेलिस्कोप एवं सोलर फिल्टर युक्त चश्मे के माध्यम से दिखाया जाएगा।"

उन्होंने इस खगोलीय घटना को नंगी आंखों, धूप के चश्मे या वैल्डिंग कांच आदि से देखने को आंखों के लिए घातक बताया है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement