Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Ramadan 2019: आज रमजान का पहला रोज़ा, इन मैसेज, स्टेट्स से दें अपने करीबी को मुबारकबाद

Ramadan 2019: आज रमजान का पहला रोज़ा, इन मैसेज, स्टेट्स से दें अपने करीबी को मुबारकबाद

Ramadan 2019:ऐसे में आप भी इस पाक महीने खुदा की इबादत करते हुए दोस्तों को रमजान की मुबारकबाद देने के लिए चुने ये खूबसूरत कोट्स और मैसेज।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 07, 2019 10:43 IST
Ramadan 2019
Ramadan 2019

Ramadan 2019: रमजान का माह खुदा की इबादत का माह माना जाता है। इस बार 5 मई से रमजान शुरु न होकर 7 मई से रमजान शुरु हो रहे है। जिसके कारण आज पहला रोजा पड़ रहा है।

इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से हर साल 29 या 30 रोजे ही रखे जाते हैं। ईद का चांद दिखने पर रोजे विदा होते हैं, जिसके अगले दिन ईद का जश्न मनाया जाता है। बता दें, रमजान के रोजों की खुशी में ही ईद मनाई जाती है।

आमतौर पर रमजान माह की शुरुआत चांद के दीदार होने के साथ शुरु होता है। रमजान का महीना तीन हिस्सों में बांटा गया है, जिसे अशरा कहते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के पूरे महीने रोजा रखते हैं। इबादत करते हैं, कुरआन पाक की तिलावत कर अल्लाह को राजी करते हैं।

ऐसे में आप भी इस पाक महीने खुदा की इबादत करते हुए दोस्तों को रमजान की मुबारकबाद देने के लिए चुने ये खूबसूरत कोट्स और मैसेज।

Ramadan 2019

Ramadan 2019

रमजान की आमद है रहमतें बरसाने वाला महीना

आओ आज सब खताओं की माफ़ी मांग लें
दर-ए-तौबा खुला है इस महीने में...

ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज चुकाना है
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमजान मुबारक

ramadan 2019

ramadan 2019

खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करण अल्लाह का
मकक् आर मदीना की ज़ियारत नसीब हो

रहमतें बरसाने वाला महीना है,
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें,
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
रमजान मुबारक

खुशिया नसीब हो जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे वो तेरे करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो

Ramadan 2019

Ramadan 2019

खुदा से यही दुआ है हमारी आप
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाएं भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे मुबारक हो रमजान

ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है
रमजान मुबारक

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement