चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन को मां दुर्गा के नवे रूप मां सिद्धरात्रि की पूजा के साथ-साथ राम नवमी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु ने अयोध्या के राजा दशरम के बड़े पुत्र श्रीराम का जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम की पूजा के साथ-साथ उनके भाई लक्ष्मण, मां सीता के साथ भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की जाती हैं। इस दिन विधि-विधान से पूजा के साथ-साथ दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामनाएं भरी तस्वीरें और मैसेज भेजते हैं।
राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है।
ऐसे रघुनंदन आपको,
हमारा प्रणाम है।।
श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्।
राम नवमी की हार्दिक बधाई!
भगवान राम का आशीर्वाद
आप पर आज और हमेशा बना रहे
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!
क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता हैं !
जो भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण के हैं भ्राता, जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला !
वो पुरुषोत्तम राम हैं, भक्तो में जिनके प्राण हैं !
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को, कोटि कोटि प्रणाम हैं !!
रामनवमी की शुभकामनाएं
भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्य वंश-निकन्दनं ।
रघुनन्द आनंदकंद कोशल चन्द दशरथ-नन्दनं ।।
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा !!!