आज अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और शुक्रवार का दिन है | नवमी तिथि आज शाम 6 बजकर 44 मिनट तक रहेगी | साथ ही आज रात 8 बजकर 37 मिनट तक शोभन योग रहेगा | शुभ कार्यों और यात्रा पर जाने के लिए यह योग उत्तम माना गया है। इस योग में शुरू की गई यात्रा मंगलमय एवं सुखद रहती है। मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती जिस कामना से यात्रा की जाती है वह भी पूरी होकर आनंद की अनुभूति होती है। इसीलिए इस योग को बड़ा सजीला एवं रमणीय भी कहते हैं।
इसके अलावा आज शाम 6 बजकर 31 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा | पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 20वां नक्षत्र है | इसकी राशि धनु है, यानी इस नक्षत्र के चारों चरण धनु राशि में ही आते हैं | इसके अलावा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह सूपड़ा या हाथ के पंखे को माना जाता है, जबकि पेड़-पौधों में जलवेतस के पेड़ से इसका संबंध बताया गया है | जलवेतस को केन के नाम से भी जाना जाता है | इसे फर्नीचर आदि बनाने के काम में लिया जाता है |
राशिफल 25 सितंबर: धुन राशि के जातक उधार के लेन-देन से बचें, वहीं इस राशि के लोगों का होगा फायदा
आपको बता दूं कि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्मेजातकों या जिनकी राशि धनु है या जिनके नाम का पहला अक्षर 'भ', 'ध', 'फ' और 'ढ' है, उन लोगों को आज के दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जलवेतस, यानी केन के पेड़ को किसी प्रकार का नुकसान न पहुचाएं, उसकी लकड़ियों को न तोड़ें और न ही उसे किसी प्रकार के उपयोग में लें | इसके बजाय आज के दिन आपको जलवेतस, यानी केन के पेड़ की पूजा-अर्चना करनी चाहिए |
पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्राचार्य हैं और शुक्र के उपाय करने के लिये शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा बताया गया है। संयोग से आज शुक्रवार का दिन है। अतः शुक्र संबंधी उपाय करने के लिये आज का दिन बड़ा ही प्रशस्त है और आपको बता दूं कि दाम्पत्य संबंधों से जुड़ी परेशानियों से बाहर निकालने के लिये शुक्र के उपाय बड़े ही कारगर हैं। साथ ही शुक्रवार के दिन और शुक्र से जुड़े उपायों में माता लक्ष्मी की भी उपासना करनी चाहिए। माता लक्ष्मी धन की देवी हैं। अतः आर्थिक रूप से लाभ पाने के लिये और धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिये आज शुक्रवार के दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में मां लक्ष्मी की उपासना जरूर करनी चाहिए।
Vastu Tips: पेड़ काटते समय ध्यान रखें ये बातें, होगी धन-धान्य की वृद्धि
आज के दिन कुछ खास उपाय करके विभिन्न राशि वाले जातक अपने दाम्पत्य संबंधों में चल रही परेशानियों को दूर कर सकते हैं, अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं, साथ ही आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं और अपने धन संग्रहण में बढ़ोतरी कर सकते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से इन उपायों के बारे में।
- अगर आपका पैसा कहीं फंस गया है, तो आज एक गोमती चक्र लें और शाम के समय दिन छिपने के बाद किसी विरानी जगह पर जाकर एक छोटा-सा गड्ढा खोद कर, जिसको आपने पैसा दे रखा है, उस व्यक्ति का नाम लेते हुए और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए गोमती चक्र को उस गड्ढे में दबा दें।
- अगर आपकी कोई खास इच्छा है, तो उसे पूरी करने के लिये आज कमल के फूल पर बैठी मां लक्ष्मी की तस्वीर को मन्दिर में स्थापित करें और उस तस्वीर के आगे दो इलायची रखें। अब मन्दिर के सामने बैठकर अपनी इच्छा ध्यान में रखते हुए शुक्र के मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है-
'ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:'।
- जाप करने के बाद देवी मां को प्रणाम करें और वहां रखी दोनों इलायची को उठाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें।
- अगर आप अपने अन्दर दूसरों से जीतने की शक्ति हासिल करना चाहते हैं तो आज आपको श्रीलक्ष्मीस्तव में दी गई देवी लक्ष्मी की इन पंक्तियों का जाप करना चाहिए। वो पंक्तियां हैं-
- आद्यन्त रहिते देवि आद्य शक्ति महेश्वरि ।
- योगजे योग सम्भूते महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ॥
- अगर आप अपनी तिजोरियों को खूब धन से भर देना चाहते हैं, तो आज आपको देवी लक्ष्मी के मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए | मंत्र इस प्रकार है -''ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
- अगर आप अपनी हर प्रकार की परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज आपको देवी लक्ष्मी की इन पंक्तियों का जाप करना चाहिए। वो पंक्तियां हैं-
सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्व दुष्ट भयङ्करि ।
सर्व दुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ॥
- अगर आप अपने सभी कामों में सकारात्मक परिणाम हासिल करना चाहते हैं, तो आज किसी जरूरतमंद को खाना खिलाएं | साथ ही मंदिर में घी का दीपक जलाएं।
- अगर आप अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करना चाहते हैं, तो आज एक सफेद कपड़े की पोटली में एक मुट्ठी चावल बांधकर किसी ब्राहमण को दान कर दें।
- अगर आप किसी पापकर्म के बोध से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज आपको श्रीलक्ष्मीस्तव में दी इन पंक्तियों का जाप करना चाहिए। वो पंक्तियां हैं-
नमस्ते गरुडारूढे कोलासुर भयङ्करि ।
सर्व पापहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ॥
- अगर आप जीवन में खूब नाम कमाना चाहते हैं तो आज आपको दो सुगंधित इत्र की शीशी लेनी चाहिए और उनमें से एक शीशी देवी लक्ष्मी के मन्दिर में अर्पित करनी चाहिए और दूसरी शीशी को देवी मां के चरणों में लगाकर वापस अपने घर ले आना चाहिए और रोज़ उसे अपने इस्तेमाल में लेना चाहिए।
- अपने शादीशुदा रिश्ते में खुशहाली लाने के लिये आज कटोरी में दही और हाथ से हवा करने वाला एक पंखा लें। अब उस दही की कटोरी को उस हाथ के पंखे से ढक दें और कटोरी समेत दही और पंखा लक्ष्मी मां के मन्दिर में दान कर दें।
- अगर आप अपने शत्रुओं को अपनी जिंदगी से दूर करना चाहते हैं, तो आज एक गोबर के उपले पर दो कपूर रखकर रात के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर जलाएं।