धर्म डेस्क: आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शनिवार का दिन है | आज दुर्गाष्टमी व्रत है | हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी व्रत किया जाता है | इस दिन माँ दुर्गा की उपासना का विधान है | आज रात 01 बजकर 14 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र भी है|
आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से पूर्वाभाद्रपद 25वां नक्षत्र है | इस नक्षत्र को साहसी, नाटकीय और रहस्यमयी माना जाता है | इस नक्षत्र के स्वामी देवगुरू बृहस्पति हैं, जबकि पेड़-पौधों में इस नक्षत्र का संबंध आम के पेड़ से है और जिस भी नक्षत्र में किसी व्यक्ति का जन्म हुआ हो, उस नक्षत्र के साथ-साथ उससे संबंधित पेड़-पौधे से भी उस व्यक्ति का विशेष संबंध होता है | अतः जिन लोगों का जन्म पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में हुआ हो, उन लोगों को आज के दिन आम के वास्तविक पेड़ का स्पर्श करके या पेड़ की फोटो को देखकर प्रणाम करना चाहिए। जाने आचार्य इंदु प्रकाश से कौन से उपाय करना होगा शुभ। (Malmas 2018: 16 दिसंबर से शुरु हो रहे है खरमास, बिल्कुल भी न करें ये काम )
मेष राशि
अगर आपकी सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव बने रहते हैं, जिसके चलते आप अपने काम को समय पर नहीं कर पाते हैं, तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बादमां दुर्गा की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और कपूर से उनकी आरती करनी चाहिए | आजके दिन ऐसा करने से आपको अपनी सेहत में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव से छुटकारा मिलेगाऔर आप अपने कामों को समय पर पूरा कर पायेंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय मेष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं | (16 दिसंबर को सूर्य कर रहा है धनु राशि पर प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आएगा बड़ा सकंट, ऐसे करें बचाव)
वृष राशि
अगर आप अपनी कार्यक्षमता को मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन माँ दुर्गा को हलवे और उबले हुए चने का भोग लगाएं | साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी कार्यक्षमता मजबूत होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार ये उपाय वृष राशि वालों के लिये विशेष है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भीइसका फायदा उठा सकते हैं |
अगली स्लाइड में पढ़ें औऱ राशियों के बारें में