Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. शुक्रवार होने के साथ-साथ बन रहा है पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, राशिनुसार करें ये उपाय करने से होगी हर इच्छा पूरी

शुक्रवार होने के साथ-साथ बन रहा है पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, राशिनुसार करें ये उपाय करने से होगी हर इच्छा पूरी

संयोग से आज शुक्रवार का दिन है। अतः शुक्र संबंधी उपाय करने के लिये आज का दिन बड़ा ही प्रशस्त है और आपको बता दूं कि दाम्पत्य संबंधों से जुड़ी परेशानियों से बाहर निकालने के लिये शुक्र के उपाय बड़े ही कारगर हैं। साथ ही शुक्रवार के दिन और शुक्र से जुड़े उपायों में माता लक्ष्मी की भी उपासना करनी चाहिए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : May 31, 2018 15:06 IST
Purvabhadra Nakshatra on 1 june 2018 friday
Purvabhadra Nakshatra on 1 june 2018 friday

धर्म डेस्क: आज अधिक ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शुक्रवार का दिन है। तृतीया तिथि का सम्बन्ध सौभाग्य से और शुक्र का संबंध भोग-विलास, ऐश्वर्य आदि से है। इसके अलावा आज के दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र आज पूरा दिन, पूरी रात पार करके कल सुबह 08:51 तक रहेगा। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्राचार्य हैं और शुक्र के उपाय करने के लिये शुक्रवार का दिन सबसे

अच्छा बताया गया है।

संयोग से आज शुक्रवार का दिन है। अतः शुक्र संबंधी उपाय करने के लिये आज का दिन बड़ा ही प्रशस्त है और आपको बता दूं कि दाम्पत्य संबंधों से जुड़ी परेशानियों से बाहर निकालने के लिये शुक्र के उपाय बड़े ही कारगर हैं। साथ ही शुक्रवार के दिन और शुक्र से जुड़े उपायों में माता लक्ष्मी की भी उपासना करनी चाहिए।

माता लक्ष्मी धन की देवी हैं। अतः आर्थिक रूप से लाभ पाने के लिये और धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिये आज शुक्रवार के दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में मां लक्ष्मी की उपासना जरूर करनी चाहिए। तो आज हम चर्चा करेंगे कि कैसे आज के दिन कुछ खास उपाय करके विभिन्न राशि वाले जातक अपने दाम्पत्य संबंधों में चल रही परेशानियों को दूर कर सकते हैं, अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं, साथ ही आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं और अपने धन संग्रहण में बढ़ोतरी कर सकते हैं। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसे करें ये उपाय।  

मेष राशि
अगर आपका पैसा कहीं फंस गया है या जिसको आपने पैसा दे रखा है, वो व्यक्ति अब आपको पैसा वापस देने का नाम नहीं ले रहा है, तो आज के दिन एक गोमती चक्र लें और शाम के समय दिन छिपने के बाद किसी चौराहे पर या किसी विरानी जगह पर जायें। वहां जाकर एक छोटा-सा गड्ढा खोद कर, जिसको आपने पैसा दे रखा है, उस व्यक्ति का नाम लेते हुए और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए गोमती चक्र को उस गड्ढे में दबा दें। आज के दिन ऐसा करने से जिस व्यक्ति के पास आपका पैसा फंसा है, वह आपको जल्द ही अपने आप पैसा वापिस कर देगा।

वृष राशि
अगर आपके पास पैसा खूब आता है, लेकिन अधिक समय तक रूक नहीं पाता, किसी न किसी काम में खर्च हो जाता है, तो आज के दिन दो गोमती चक्र और दो अच्छी खुशबू वाली धूपबत्ती लें और देवी लक्ष्मी के मन्दिर में जायें। वहां जाकर देवी मां के पास वो गोमती चक्र और धूपबत्ती रख दें। अब देवी मां के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करें और उनकी विधि-पूर्वक पूजा करें। अब वहां रखे गोमती चक्र और धूपबत्ती में से एक गोमती चक्र और एक धूपबत्ती को वहीं रखा रहने दें और दूसरे गोमती चक्र और धूपबत्ती को उठाकर अपने घर वापस ले आयें। अब उस गोमती चक्र को आप अपने पर्स में रख लें और धूपबत्ती को अपने घर के मन्दिर में रख दें। उस धूपबत्ती को आप प्रतिदिन अपने मन्दिर में जलाएं। ये उपाय करने से आपके खर्चें कम होंगे और आपके पास धीरे-धीरे करके पैसा रुकने लगेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement