Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. आज शुक्रवार के साथ बन रहा है खास नक्षत्र, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर इच्छा पूरी

आज शुक्रवार के साथ बन रहा है खास नक्षत्र, राशिनुसार ये उपाय करने से होगी हर इच्छा पूरी

आज चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार का दिन है और शुक्रवार के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का ये संयोग बहुत ही शुभ है ।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : September 27, 2019 6:42 IST
Purva Falguni Nakshtra
Purva Falguni Nakshtra

आज चतुर्दशी तिथि 11 बजकर 04 मिनट से शुरू होकर कल यानि 28 सितम्बर की भोर 03 बजकर 46 मिनट तक रहेगी| श्राद्ध कार्य दोपहर में ही किया जाता है, लिहाजा चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध आज के दिन किया जायेगा। चतुर्दशी तिथि को उन लोगों का श्राद्ध किया जायेगा, जिनका स्वर्गवास किसी भी महीने के कृष्ण या शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हुआ हो। साथ ही उन लोगों का श्राद्ध भी आज ही यानि चतुर्दशी तिथि के दिन ही किया जायेगा, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो, यानि जिनकी मृत्यु किसी एक्सीडेंट या किसी शस्त्र आदि से साथ ही पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र आज सुबह 04 बजकर 02 मिनट से शुरू हुआ है और  रात के 01 बजकर 04 मिनट तक रहेगा। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का संबंध ढाक के पेड़ से है। लिहाज़ा पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान ढाक का पेड़ लगाने से और उसकी देखभाल करने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

आज के दिन के चतुर्दशी श्राद्ध और श्राद्ध के दौरान पड़ने वाली पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र की। बता दूं की आज चतुर्दशी तिथि और शुक्रवार का दिन है और शुक्रवार के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का ये संयोग बहुत ही शुभ है। जानकारी के लिये बता दूं कि शुक्रवार का संबंध शुक्र ग्रह से है और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का संबंध भी शुक्र ग्रह से ही है। अतः शुक्र से जुड़ी ये दोनों चीज़ें एक साथ होने से आज का दिन और भी खास हो गया है।

आज शुक्रवार के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान शुक्र ग्रह के उपाय करना आपके लिये श्रेयस्कर साबित होगा और वो भी तब, जब आज के दिन से रात 12:40 तक सारे काम बनाने वाला शुभ योग भी रहेगा। अतः आज शुक्रवार के दिन विशेष तौर पर पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के संयोग में शुक्र ग्रह से जुड़े कौन-से खास उपाय करके आप लाभ उठा सकते हैं। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार आज के दिन किये जाने वाले खास उपायों की और वो भी आपकी राशि के अनुसार।

मेष राशि

अगर आप अपने लवमेट के साथ रिश्तों को और बेहतर करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको कपूर का टुकड़ा मां लक्ष्मी के चरणों में लगाकर, अपने पार्टनर को गिफ्ट करना चाहिए।  आज के दिन ऐसा करने से लवमेट के साथ आपके रिश्ते और बेहतर होंगे। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

Navratri 2019: 29 सितंबर से शुरू हो रहे है नवरात्र, इस सामग्री के बिना है मां दुर्गा की है पूजा अधूरी

वृष राशि
अगर आप अपने रूप-सौन्दर्य से सबको प्रभावित कर देना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको अपने स्नान के पानी में इलायची डालकर स्नान करना चाहिए और स्नान के बाद, साफ-सुथरे कपड़े पहनकर अपने घर के मन्दिर में कपूर का दीपक जलाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आप अपने रूप-सौन्दर्य से सबको प्रभावित करने में सफल रहेंगे। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

मिथुन राशि
अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद माता लक्ष्मी की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और उनके सामने 5कौड़ियां रखकर इस मंत्र का 51 बार जप करना चाहिए। मंत्र है - ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः इस प्रकार मंत्र जप करने के बाद उन कौड़ियों को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में संभालकर रख लें। आज के दिन ऐसा करने से आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

कर्क राशि
अगर आपको लगता है कि किसी पार्टी या फंक्शन में आपके ऊपर कोई खास ध्यान नहीं देता या आपसे कोई अच्छे से बात नहीं करता है, तो आज के दिन आपको मन्दिर में सफेद कपड़ा भेंट करना चाहिए और गाय को रोटी पर दूध, चावल की खीर रखकर खिलानी चाहिए।  आज के दिन ऐसा करने से पार्टी या फंक्शन में लोग आपके ऊपर ध्यान देंगे और आपसे अच्छे से बात करेंगे। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

सिंह राशि
अगर आप चाहते हैं कि दूसरे लोग आपको अपना आदर्श मानें, तो आज के दिन आपको ढाक या पलाश के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए। साथ ही संभव हो तो उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आप दूसरों के लिये एक आदर्श समान होंगे। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार सिंह राशि
वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

Navratri 2019: एक क्लिक में पढ़ें मां दुर्गा की पूर्ण आरती- जय अम्बे गौरी

कन्या राशि
अगर आप सौन्दर्य प्रसाधन से जुड़ा कोई काम करते हैं और उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको शुक्र ग्रह के इस मंत्र का एक माला, यानी 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है - ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।  आज के दिन ऐसा करने से आपको सौन्दर्य प्रसाधन से जुड़े कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।  बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

तुला राशि
अगर आप अपने कपड़ों या एक्सेसरीज़ को लेकर हमेशा कॉनशस फील करते हैं, तो आज के दिन आपको मन्दिर में घी का दान करना चाहिए।  आज के दिन ऐसा करने से
आप अपने कपड़ों या एक्सेसरीज़ को लेकर कॉन्शियस फील नहीं करेंगे, बल्कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस आयेगा।  बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

वृश्चिक राशि
अगर आप अपनी सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं, तो आज के दिन अपने हाथों से एक सफेद रंग की पोटली में दो गोमती चक्र और 5 हल्दी की गांठ रखकर किसी मन्दिर में चढ़ा दें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।  

धनु राशि
अगर आप कला के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं, तो आज के दिन किसी कुम्हार के घूमते चाक को प्रणाम करके, वहां से मिट्टी लाकर एक सफेद रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास संभालकर रखें।  आज के दिन ऐसा करने से आपको कला के क्षेत्र में बहुत-सीउपलब्धियां हासिल होंगी। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

मकर राशि
अगर आप अपने जीवनसाथी की डांवाडौल आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान हैं, तो आज के दिन मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला चढ़ाएं और उनके इस मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र है- “श्रीं ह्रीं श्रीं’ आज के दिन ऐसा करने से जल्द ही आपके जीवनसाथी की डांवाडौल आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।   बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति केअनुसार मकर राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

कुंभ राशि
अगर आपके दाम्पत्य संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से कुछ परेशानियां चल रही हैं, तो आज के दिन पलाश का फूल मन्दिर में स्थापित करके उसकी विधि-पूर्वक पूजा करें और पूजा के बाद उस फूल को अपने जीवनसाथी को गिफ्ट कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य संबंधों में चल रही परेशानियां दूर होगी। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रहऔर नक्षत्र की स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

मीन राशि
अगर आप अपने बिजनेस में नये आयाम स्थापित करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको मां लक्ष्मी को प्रणाम करना चाहिए और कृषि या कच्ची मिट्टी के काम से जुड़े किसी व्यक्ति कोज्वार का दान करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आप अपने बिजनेस में नये आयाम स्थापित करने में सफल होंगे। बता दूं कि वैसे तो आज की ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement