धर्म डेस्क: आज पौष कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार का दिन है। साथ ही आज इन्द्र योग और पुनर्वसु नक्षत्र है। आपको बता दें कि इन्द्र योग आज देर रात 01 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। इन्द्र योग के दौरान राज्य पक्ष के कार्यों में अथवा सरकारी कामों में सफलता जरूर मिलती है। इसके अलावा पुनर्वसु नक्षत्र आज शाम 06 बजकर 22 मिनट रहेगा।
आपको बता दें पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं और इसकी राशि मिथुन है। साथ ही इसका संबंध बांस के पेड़ से है और जिस नक्षत्र का संबंध जिस पेड़ से होता है, उस नक्षत्र में जन्में लोगों को उस नक्षत्र से संबंधित पेड़ की उपासना जरूर करनी चाहिए। अतः जिन लोगों का जन्म पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ हो, उन लोगों को आज के दिन बांस के पेड़ की उपासना करनी चाहिए।
अगर आप भी अपने सौभाग्य को सुनिश्चित करना चाहते हैं और अपनी हर मनोकामना को पूरा करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको पुनर्वसु नक्षत्र से जुड़े कुछ खास उपाय जरूर करने चाहिए। आज के दिन आप अपनी राशि अनुसार कौन-से उपाय करके लाभ उठा सकते हैं। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।
मेष राशि
अगर आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी आपको कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद श्री विष्णु मंदिर जाकर भगवान को पीले रंग के पुष्प अर्पित करें। फिर भगवान से मनचाही सफलता पाने के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता जरूर मिलेगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं। (साप्ताहिक राशिफल: सप्ताह ही शुरुआत में ही सूर्य और शनि का संयोग, इन राशियों को पूरे सप्ताह होगा कष्ट ही कष्ट )
वृष राशि
अगर आप जीवन में खूब तरक्की करना चाहते हैं, तो आज के दिन अपने गुरु को कुछ गिफ्ट करें। साथ ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें। आज के दिन ऐसा करने से आप जीवन में खूब तरक्की करेंगे। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं। (आज मंगल कर रहा है मीन राशि पर प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आ सकता है बड़ा संकट )
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में