Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. प्रधानमंत्री को मिल रही हैं, सिंहस्त कुंभ के सुविधाओं की जानकारी

प्रधानमंत्री को मिल रही हैं, सिंहस्त कुंभ के सुविधाओं की जानकारी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ में राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों के बारे में बताया....

IANS
Updated : May 05, 2016 15:52 IST
Kumbh- India TV Hindi
Kumbh

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ में राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए इंतजामों के बारे में बताया। राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, चौहान ने दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता कुंभ की सोच को साकार करने की कोशिश की गई है। क्षिप्रा नदी के पानी को स्वच्छ बनाए रखने के ठोस प्रयास किए गए हैं और पानी की स्वच्छता के मानकों पर नजर रखी जा रही है।

चौहान ने बताया कि पानी की सफाई निरंतर 24 घंटे की जा रही है, साथ ही स्वच्छता की मॉनिटरिंग भी की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को क्षिप्रा नदी में स्वच्छ पानी मिल सके। चौहान ने बताया कि 12 मई से 14 मई तक उज्जैन सिंहस्थ कुंभ के दौरान वैचारिक महाकुंभ आयोजित किया गया है।

इसमें मानव कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। दुनिया के सामने उपस्थित समस्याओं को न केवल चिन्हित किया जाएगा बल्कि उनके समाधान भी खोजे जाएंगे। उन्होंने बताया, वैचारिक महाकुम्भ में 40 से अधिक देश के विभिन्न विषयों के विद्वान भाग लेंगे। वैचारिक कुंभ से जो निष्कर्ष निकलेगा, उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंहस्थ घोषणापत्र के रूप में जारी करेंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement