Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. कर्ज से पाना चाहते हैं तो छुटाकारा तो आज करें ये खास उपाय, मिलेगा आर्थिक लाभ

कर्ज से पाना चाहते हैं तो छुटाकारा तो आज करें ये खास उपाय, मिलेगा आर्थिक लाभ

कमजोर मंगल को ताकतवर बनाने, अशुभ मंगल को शुभ बनाने और शुभ मंगल को शुभ के साथ-साथ और भी ताकतवर बनाने के लिये भौम प्रदोष एक सुनहरा अवसर है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से इन उपायों के बारे में।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: February 09, 2021 7:10 IST
कर्ज से पाना चाहते हैं तो छुटाकारा तो आज करें ये खास उपाय, मिलेगा आर्थिक लाभ- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/HAREKRISHNA_0008 कर्ज से पाना चाहते हैं तो छुटाकारा तो आज करें ये खास उपाय, मिलेगा आर्थिक लाभ

आज माघ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और दिन मंगलवार है | त्रयोदशी तिथि आज देर रात 2 बजकर 6 मिनट तक रहेगी | हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है और प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल, यानी रात्रि के प्रथम प्रहर में की जाती है। अतः प्रदोष व्रत आज ही के दिन किया जायेगा। शास्त्रों में मंगलवार और शनिवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष का अत्यधिक महत्व होता है और आपको बता दूं कि आज त्रयोदशी तिथि के साथ मंगलवार का दिन भी है और मंगल का एक नाम भौम है। अतः आज भौम प्रदोष व्रत है।

मनुष्य के जीवन में इमोशनल प्रेम का देवता चन्द्रमा है, भोग-विलास के लिये शुक्र जिम्मेदार है तो वहीं सेक्स के ऐक्ट का देवता मंगल है। शुभ मंगल से मनुष्य जोशीला दाम्पत्य सम्बन्ध स्थापित करता है, दूसरी तरफ कमजोर मंगल दाम्पत्य संबंधों की क्षमता को नष्ट करता है और दाम्पत्य सम्बन्धों की ऊष्मा टिमटिमाती रह जाती है। जीवन अर्थहीन हो जाता है। मनुष्य पौरुष विहीन हो जाता है। जीवन में उदासी छाई रहती है, किसी काम में मन नहीं लगता, व्यापार में हानि होती है और कर्ज का बोझ बढ़ता ही जाता है।

Bhaum Pradosh Vrat 2021: भौम प्रदोष व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

कमजोर मंगल को ताकतवर बनाने, अशुभ मंगल को शुभ बनाने और शुभ मंगल को शुभ के साथ-साथ और भी ताकतवर बनाने के लिये भौम प्रदोष एक सुनहरा अवसर है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से इन उपायों के बारे में। 

अगर आपको लगातार व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, तो अपने व्यापार में स्थिरता बनाये रखने के लिए आज के दिन तीन मुखी रुद्राक्ष की पूजा करें और पूजा के बाद उसे गले में धारण करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको व्यापार में हो रहे नुकसान से राहत मिलेगी और आपके व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी।

राशिफल 9 फरवरी: मेष राशि के जातकों के बिजनेस में आ रही हर रुकावट होगी दूर, जानिए अन्य का हाल

  • अगर आप कर्ज के बोझ में फंसे हैं और उससे जल्द से जल्द बाहर निकलना चाहते हैं, तो आज भौम प्रदोष के दिन आपको आसन पर बैठकर, हाथ जोड़कर ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपका कर्ज बहुत जल्द ही उतर जायेगा।
  • अगर आपके दाम्पत्य जीवन में उदासी ने अपनी जगह बना ली है, जिसके चलते आप अपनी कोई भी बात अपने जीवनसाथी से शेयर नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे में आज के दिन एक सूखा नारियल और एक कटोरी में पीला सिन्दूर लें | अब उस सिंदूर में थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाकर उसे गीला कर लें और उससे नारियल पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं | अब उस नारियल को हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें | आज के दिन ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन से उदासी छूमंतर हो जायेगी और जीवन में बहार ही बहार आयेगी।
  • अगर आप अपने बड़े भाई के साथ रिश्ते में प्यार भरना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको मंगल यंत्र की स्थापना करनी चाहिए | आप चाहें तो धातु पर बना यंत्र स्थापित कर सकते हैं या फिर आज के दिन आप खुद भी इस यंत्र को बनाकर स्थापित कर सकते हैं | इसके लिये भोजपत्र पर अष्टगंध से अनार की कलम द्वारा या फिर सफेद कोरे कागज पर लाल पेन से एक वर्गाकार आकृति बनाइये और उसमें तीन कॉलम बनाइये | अब हर एक कॉलम में तीन खाने बनाइये। फिर पहले कॉलम में बायीं से दायीं तरफ क्रमशः 8, 3 और 10 लिखिये | फिर दूसरे कॉलम में बायीं से दायीं तरफ क्रमशः 9, 7 और 5 लिखिये | फिर तीसरे कॉलम में बायीं से दायीं तरफ क्रमशः 4, 11 और 6 लिखिये | इस प्रकार आपका यंत्र बन जायेगा | अब उस यंत्र की विधि पूर्वक पूजा कीजिये और उस पर कम से कम 31 हजार मंत्रों का जप कीजिये | मंत्र है-  

‘ऊँ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’

मंत्रों का जप किया जाना बहुत जरूरी है | मंत्रों के जप से ही यंत्र प्रभावशाली बनता है | अतः इस प्रकार मंत्रों से सिद्ध किया हुआ यंत्र स्थापित करने से बड़े भाई के साथ आपके रिश्ते में प्यार बरकरार रहेगा |

  • अगर आप अपने अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं और निगेटिव ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर सबसे पहले हनुमान जी के आगे सिर झुकाकर प्रणाम करना चाहिए | फिर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से आपके अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ेगी और निगेटिव ऊर्जा अपने आप दूर होती जायेगी |
  • अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको कभी ऐसी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े, जब आपको कर्ज लेने की नौबत आ जाये तो ऐसी स्थिति से अपने आपको बचाये रखने के लिये आज के दिन शाम के समय हनुमान मन्दिर में जाकर या घर पर ही हनुमान जी की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाकर उन्हें बूंदी का प्रसाद अर्पित करें | साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें | आज के दिन ऐसा करने से आपको भविष्य में कभी भी कर्ज लेने की नौबत नहीं आयेगी | 
  • अगर आप अपने जीवन में सभी चीजों के बीच बैलेंस बनाये रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आज के दिन आटे में थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर उसके पुए बनायें और गाय को खिलाएं | साथ ही मंगल के इस मंत्र का 51 बार जप करें | मंत्र है -'ऊँ मंगलाय नमः |' आज के दिन ऐसा करने से आप अपने जीवन में सभी चीजों पर बैलेंस बनाये रखने में जरूर सफल होंगे |
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सब मंगल ही मंगल हो तो ऐसी स्थिति सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन किसी नाई या दर्जी को एक चॉकलेट गिफ्ट करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा |
  • अगर आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, तो अपनी ये इच्छा पूरी करने के लिये आज के दिन आपको हनुमान मंदिर में मसूर की दाल दान करनी चाहिए | आज के दिन ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति की इच्छा जल्द ही पूरी होगी |
  • अगर किसी के पास आपका पैसा फंस गया है और वह आपको पैसा वापस देने का नाम नहीं ले रहा है, तो आज के दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगाएं | साथ ही मंगल के इस मंत्र का 11 बार जप करें | मंत्र है -'ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:'। आज के दिन ऐसा करने से आपका रूका हुआ धन वापस मिल जायेगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement