धनु राशि
पहले भाव में प्लूटो रहेगा। प्लूटो का सबसे ज्यादा लाभ इसी राशि को मिलेगा। इनकी छठी ग्रन्थि में इजाफा होगा, पिनियल ग्लैंड अच्छा होगा। आपको समय-समय पर अपना सिरेटोनिन और मिलेटोनिन कैमिकलस के रेशियो को चैक कराते रहना चाहिए। कुछ भी व्यतिक्रम होने पर डॉक्टर से राय लेकर औषधि खाएं।
आप अपनी इच्छाशक्ति से अपने आपको हर काम को करने के लिये तैयार करेंगे। साथ ही आप जो भी करेंगे, संभालकर और अनुभवों से सिखकर ही करेंगे। किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल करना जरूरी है।
प्लूटो आपके अन्दर सोचने-समझने की शक्ति का विस्तार करेगा। दूसरे लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। साथ ही आप उचित का साथ देंगे और अनुचित काम के प्रति अपना रोष प्रकट करेंगे।
अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
- काले या नीले कपड़े न पहनें।
- गले में चांदी धारण करें।
- बिल्ली की जेर नारंगी कपड़े में बांधकर अपने पास रखें।
मकर राशि
बारहवें भाव में प्लूटो जायेगा। प्लूटो के इस प्रवेश से आप दूसरों के अन्दर के रहस्यों को जानने की कोशिश करेंगे। आप उस सच को पहचानने की कोशिश करेंगे, जिसके बारे में किसी को नहीं पता। आप आडंबरों के जाल में फंस सकते हैं। आकर्षण या सम्मोहन क्रिया में आपकी रुचि बढ़ेगी।
आप सारे गलत, सही कामों को करेंगे, लेकिन बाद में उनके रिजल्ट्स से परेशान भी होंगे।
खुद के फैसले होने के कारण अन्य किसी को कुछ नहीं कह पायेंगे और अपने आप को ही कोसेंगे। आपको स्लीप एपनीया की तकलीफ हो सकती है। इसमें आपको अजीबोगरीब सपने आयेंगे और साथ ही खर्राटे की आदत पड़ सकती है।
खराब स्थिति से बचने के लिए
- आपको घर में जहां पर खाना बनता है, वहीं पर बैठकर खाएं।
- रात को सोते समय अपने सिरहाने पर थोड़ी-सी सौंफ या मूंगा रखें।
अगली स्लाइल में पढ़ें और राशियों के बारें में