धर्म डेस्क: प्लूटो इस समय अधिकतम दक्षिण क्रान्ति में धनु राशि में है। किसी भी राशी में प्लूटो के उपस्थित होने से अन्य राशियों में बहुत से बदलाव आते हैं। इस बार धनु में प्लूटो के प्रवेश से किस राशि पर इसका क्या प्रभाव होगा।
जानिए कौन है प्लूटो
प्लूटो सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा बौना ग्रह है। इससे बड़ा एरीस है। इसे यम ग्रह के नाम से भी जाना जाता है। क्लाइड टॉमबॉ ने 18 फरवरी, 1930 को प्लूटो की खोज की थी। प्लूटो के वायुमंडल में नाइट्रोजन, मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साईड उपस्थित है। प्लूटो को सूरज की एक पूरी परिक्रमा करने में 248.09 वर्ष लग जाते हैं। सूरज से प्लूटो की दूरी कम-ज्यादा होती रहती है।
बड़े-बड़े सेटेलाइट, टेली कम्युनिकेशन और सिग्नल से जुड़े काम प्लूटो ग्रह के अधीन ही आते हैं। प्लूटो की स्थिति में बदलाव होने पर इससे जुड़े कामों और उन कम्पनियों पर इसका असर पड़ता है। रेडियो, टेलीविजन, परमाणु शक्ति, रेडियो संचालन का काम करने वाले, एक्सरे मशीनों, राडार, गुरुत्वाकर्षण, पाइप फिटिंग, टी.वी मैकेनिक और बड़ी परियोजनाओं में काम करने वालों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता या सहकारी समिति बनाने वालों पर इसका पूरा प्रभाव रहता है।
राशियों पर प्लूटों का पड़ता है ये प्रभाव
प्लूटो का प्रभाव व्यक्तिगत रूप से मस्तिष्क में उन संवेदनाओं को इकट्ठा करने और जरुरत पड़ने पर उनको प्रयोग करने के लिये मिलता है, जिन्हें कभी भी देखा नहीं गया, लेकिन महसूस किया गया हो। जैसे बिजली के तार में विद्युत ऊर्जा प्रवाहित होती है, लेकिन उसे देखा नहीं जा सकता है, बस प्रयोग किया जा सकता है। ऐसे कई उदाहरण हैं। यह अपने पास चीज़ों को इकट्ठा करता है और फिर उन्हें आगे भेजने का काम करता है, लेकिन इकट्ठा करने और भेजने में मस्तिष्क में ताप बढ़ जाता है।
प्लूटो से प्रभावित कामों का रिजल्ट या ज्ञान आगे जिसके काम आता है, इसका असर उस व्यक्ति या काम पर भी पड़ता है। कई बार व्यक्ति इसके प्रभाव में आकर पहले तो शक्तियों को इकट्ठा कर लेता है, लेकिन मोह-लोभ के वश में आकर वह दूसरों को गलत राय देने लगता है, हर काम को पैसे से तोलता है और जो शक्ति उसे प्राप्त हुई है, उसे गिराने की कोशिश करता है। अब मैं आपको बताता हूं विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्लूटो के प्रभाव के बारे में।
मेष राशि
नवें भाव में प्लूटो जायेगा। इस भाव में प्लूटो के होने से व्यक्ति की तंत्र-मंत्र से संबंधित विद्याओं को सिखने के प्रति रूचि बढ़ेगी। साथ ही धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। आप अपने स्वयं के विचारों को अधिक महत्व देंगे। ये बात तय है कि आपकी किस्मत के बंद दरवाजे जरूर खुलेंगे।
आपको आर्थिक लाभ होगा। आप हर छोटे से छोटे रहस्य को जानने की इच्छा रखेंगे, परन्तु इस उत्सुकता के चलते आपको टेंशन भी हो सकती है। एक ही चीज़ पर बार-बार विचार करने की आदत बन सकती है और यह आदत मानसिक तनाव को पैदा कर सकती है। सपने में भी इनके दिमाग में वही सब घूमता रहेगा। इस दौरान आप किसी हवाईयात्रा के लिये जा सकते हैं, पैराशूटिंग या जम्पिंग में भी इंटरेस्ट बढ़ेगा।
ग्रहों की अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
- प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।
- शरीर पर सोना पहनें।
वृष राशि
आठवें भाव में प्लूटो के प्रवेश से बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी, अंतष्टचेतना जागृत होगी। काम का विश्लेषण करने की ताकत मिलेगी। बिजनेस के मामलों में आपके फैसले कारगर सिद्ध होंगे। आपके अन्दर राख से सोना निकालने की हिम्मत होगी। साथ ही ज्योतिष, धार्मिक चीज़ों और हस्त रेखा ज्ञान को सिखने का मन करेगा। सामने वाले व्यक्ति को देखकर, उसके बारे में बहुत कुछ बताने की योग्यता आपके अंदर आयेगी।
अगर आपकी तंत्र-मंत्र में भी रुचि है तो सिद्धियां अपने आप आ जायेंगी। दूसरे लोग आपके साथ कुछ बुरा करने से पहले सौ बार सोचेंगे, लेकिन घर में जीवनसाथी या साझेदार के द्वारा अधिक खर्च आपके लिये परेशानी खड़ी कर सकता है। बेहतर होगा अपनी पूंजी को संभालकर खर्च करें और करने दें। आपको कुछ बातों की खबर अपनों से न मिलकर दूसरों से पता चलेगी।
बुरे फलों से बचने के लिए
- बहते पानी में चार कच्चे नारियल प्रवाहित करें।
- आज से अपने जन्मदिन तक रोज 4 बादाम मन्दिर में चढ़ाकर, उनमें से दो वापस घर ले आयें और एक बर्तन में रख लें और अपने जन्मदिन वाले दिन बर्तन में रखें बादाम को बहते पानी में बहा दें।
ये भी पढ़ें:
- Chhath puja 2017: छठ पूजा के समय राशिनुसार करें ये उपाय, चमक जाएगी आपकी किस्मत
- Chhath puja 2017: आज सूर्य को अर्ध्य करते समय करें ये उपाय, होगी हर इच्छा पूरी
- A to Z: जानिए नाम के 1st अक्षर से अपने और दूसरों के बारें में दिलचस्प बातें
- Chhath puja 2017: छठ पूजा के समय राशिनुसार करें ये उपाय, चमक जाएगी आपकी किस्मत
अगली स्लाइल में पढ़ें और राशियों के बारें में