Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. प्लेन हवा को चीरकर ऊपर उठता है, हवा के अनुकूल होने का इंतज़ार नहीं करता: हेनरी फोर्ड

प्लेन हवा को चीरकर ऊपर उठता है, हवा के अनुकूल होने का इंतज़ार नहीं करता: हेनरी फोर्ड

दुनिया के आटोमोबाइल उद्योग को एक नई दिशा देने वाले उद्योगपति हेनरी फोर्ड ने जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखे थे। पिता के फार्म हाउस से वह संतुष्ट नहीं थे, लेकिन उनके पास इतना धन भी

Manoj Sharma
Published on: April 13, 2016 18:40 IST
Henry Ford- India TV Hindi
Henry Ford

दुनिया के आटोमोबाइल उद्योग को एक नई दिशा देने वाले उद्योगपति हेनरी फोर्ड ने जीवन में अनेक उतार-चढ़ाव देखे थे। पिता के फार्म हाउस से वह संतुष्ट नहीं थे, लेकिन उनके पास इतना धन भी नहीं था कि कार बनाने का कारखाना खोल सकें। उन्होंने नौकरी की, अनुभव लिया और धन जमा किया, तब कहीं जाकर वह फोर्ड मोटर कंपनी की स्थापना कर सके थे। दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की कतार में तो वह उसके भी बहुत बाद में आए थे।

अपने जिंदगी के तजुर्बों से सबक लेकर ही वह युवाओं को सीख दिया करते थे कि जिंदगी में कभी हार मत मानो। अगर किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो हालात खिलाफ होने का रोना मत रोओ। फोर्ड कहते थे कि अगर हालात भी आपके खिलाफ हैं, तो भी अपना मनोबल बनाए रखो। वह युवाओं को हवाई जहाज़ की याद दिलाते थे और कहते थे कि हवाई जहाज़ ज़मीन पर इस बात का इंतज़ार नहीं करता कि उसके अनुकूल हवा चले, तो वह टेक ऑफ करे, बल्कि वह तो हवा को चीरकर ही आसमान में ऊपर उठता है।

हेनरी फोर्ड का जन्म 30 जुलाई 1863 को अमेरिका में हुआ था। असेम्बली लाइन तकनीक की खोज करने श्रेय उन्हें ही दिया जाता है। यह उनका ही विज़न था कि अमेरिका में उस ज़माने में भी मध्यम वर्ग के लोग कार खरीद पा रहे थे। हेनरी फोर्ड ने खूब धन कमाया, लेकिन अपनी संपत्ति का ज़्यादातर हिस्सा फोर्ड फाउंडेशन को दे दिया। आज भी फोर्ड फाउंडेशन हेनरी फोर्ड के परिवार के ही अधिकार में है।

ये भी पढ़ें:

असफलता से हताश होकर किसी भी काम को अधूरा न छोड़ें: हेनरी फोर्ड

कन्फ्यूशियस की ये 12 बातें आपकी जिंदगी बदल देंगी

गति धीमी होने पर भी आप लक्ष्य को पा लेंगे, बस कभी रुके नहीं: कन्फ्यूशियस

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement