Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. पितृ पक्ष अमावस्या: इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें अपने पूर्वजों को विदा

पितृ पक्ष अमावस्या: इस शुभ मुहूर्त में ऐसे करें अपने पूर्वजों को विदा

आश्विन अमावस्या पितृगण के निमित विशेष पर्व है, जिसमें पितृ के लिए पिंडदान, तर्पण व श्राद्ध आदि करके व्यक्ति पितृ ऋण से मुक्ति पा सकता है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से किस शुभ मुहूर्त और कैसे करें अपने पितरों को विदा..

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 19, 2017 9:34 IST
vidhi
vidhi

धर्म डेस्क: आज पितृ विसर्जन है। अज्ञात तिथियों वालों का श्राद्ध किया जायेगा, यानी जिन लोगों को अपने पितरों की तिथि ज्ञात ना हो, वे आज के दिन अपने पितरों का श्राद्ध कर सकते हैं। वैसे तो अमावस्या के दिन यह श्राद्ध किया जाता है, लेकिन कल के दिन अमावस्या दिन के 11 बजे तक ही है। इसलिए अज्ञात तिथियों वालों का श्राद्ध आज के ही दिन किया जायेगा। गरूड़ पुराण के अनुसार कुछ विशेष नक्षत्रों में श्राद्ध करके भी पितरों को तृप्ति कर सकते हैं और विशेष प्रसाद की प्राप्ति की जा सकती है। नक्षत्रों में श्राद्ध करने का आज आखिरी मौका है।

श्राद्ध की विधियों को पूरा करने के लिए पुजारी या पंडितों की सहायता ली जाती है। इस दौरान ध्यान रखना चाहिए कि किसी प्रकार से पितरों को नाराज ना किया जाए इससे पितरों का दोष लग सकता है। इससे घर में संतान का सुख, वंश वृद्धि, परिवार अस्थिरता, मानसिक तनाव आदि से गुजरना पड़ सकता है। श्राद्ध के दौरान अगर जरा-सी चूक हो जाए तो इन सब समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है। जानिए किस शुभ मुहूर्त में कैसे करें अपने पूर्वजों को विदा।

ऐसे करें श्राद्ध

जिस तिथि को घर में श्राद्ध हो उस दिन प्रातः उठकर ही स्नान आदि कर लेना चाहिए। पितरों के लिए सुर्य देव को जल अर्पण करें और रोजाना की पूजा-पाठ करके अपने रसोई घर को साफ करें और पितरो की पसंद के अनुसार भोजन बनाए। भोजन को एक थाली में रख कर पांच अलग-अलग पत्तलों में रखें। एक उपला यानि गाय के गोबर के कंडे को गर्म करके किसी पात्र में रख दें। दक्षिण दिशा की तरह मुंह करके बैठ जाएं। इसके बाद अपने पितरों की तस्वीर को अपने सामने चौंकी पर स्थापित कर दें। श्राद्ध की पूजा में रोली और चावल का गलती से भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप उसकी जगह चन्दन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद फूल और चन्दन का टीका उनके लगाएं। उनके समक्ष अगरबत्ती और घी का दीपक जालाएं।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े शुभ मुहूर्त

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement