नई दिल्ली: आज के समय में स्मोकिंग करना कोी बड़ी बात नहीं है। कई लोग तो ऐसे है जो कि शौक में स्मोकिंग करने लगें और उसकी ऐसी लत लग गई है कि उसके बिना रह ही नहीं सकते है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने बताया कि दिल्ली में युवा सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आ रहे है।
दिल्ली में धुम्रपान की लत कम उम्र के युवाओं को बेहद तेजी से आकर्षित कर रही है। इनमें से कई सिगरेट की जगह आजकल सुंदर दिखने वाले हुक्कों को पसंद कर रहे हैं। (गर्मियों में नारियल पानी पीने के हैं चौकानें वाले फायदे)
यहां सर गंगाराम हॉस्पीटल में धुम्रपान मुक्ति केंद्र की प्रमुख डॉक्टर सजीला मैनी ने कहा कि उनके पास 12-13 साल की उम्र वाले मरीज भी आ रहे हैं जिनका तंबाकू की लत के लिये इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया, स्कूली छात्र पहले से कहीं कम उम्र में धुम्रपान शुरू कर रहे हैं। ज्यादा खतरनाक बात यह है कि इनमें से कई धुम्रपान के साथ ही ड्रग्स का नशा भी कर रहे हैं। (बिना दूध की चाय पीकर पाएं मिनटों में पेट दर्द से निजात, जानिए कैसे)