Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. परमा एकादशी: रविवार के साथ एकादशी का संयोग , जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

परमा एकादशी: रविवार के साथ एकादशी का संयोग , जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

रविवार को पड़ने के कारण इस एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ गया है। पुरुषोत्तम मास में की जाने वाली इस एकादशी के प्रभाव से व्यक्ति समस्त पापकर्मों के बोध से छूट जाता है और अपार सुख-समृद्धि तथा धन-धान्य की प्राप्ति करता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : June 10, 2018 6:27 IST
Parma ekadashi 2018
Parma ekadashi 2018

धर्म डेस्क: ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी को पुरुषोत्तमी एकादशी के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर हर साल 24 एकादशियां होती है लेकिन मलमास के कारण ये 24 से 26 एकादशियां हो जाती है। इस बार 10 जून को परमा एकादशी पड़ रही है। जो कि दान और व्रत के लिए बहुत ही उत्तम मानी जाती है।

रविवार को पड़ने के कारण इस एकादशी का महत्व और अधिक बढ़ गया है। पुरुषोत्तम मास में की जाने वाली इस एकादशी के प्रभाव से व्यक्ति समस्त पापकर्मों के बोध से छूट जाता है और अपार सुख-समृद्धि तथा धन-धान्य की प्राप्ति करता है।

परमा एकादशी शुभ मुहूर्त

एकदशी तिथि प्रारंभ: 9 जून 2018 रात 12:58 पर
एकदशी तिथि समाप्त: 10 जून 2018 11:54 पर

परमा एकादशी पूजा विधि

शास्त्रों में एकादशी के दिन व्रत रखने की परंपरा है। अतः जो लोग व्रत रखना चाहते हैं, वे आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर व्रत का संकल्प लें और विधि-पूर्वक भगवान की पूजा करें। जो लोग व्रत नहीं भी रख रहे हैं, उन्हें भी अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिये आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा जरूर करनी चाहिए। इसके लिये सबसे पहले तुलसी दलों से भगवान की पूजा करनी चाहिए। फिर चन्दन का टीका लगाना चाहिए और कोई एक मौसमी फल भगवान को अर्पित करना चाहिए। जैसे इस समय आम का सीजन है, तो आप श्री विष्णु को आम का फल अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद भगवान के आगे घी का दीपक जलाकर

आज के दिन इस प्रकार श्री विष्णु की पूजा करने से आपकी जो भी इच्छा होगी, वह जरूर पूरी होगी। इसके साथ ही अगर संभव हो तो पूजा आदि के बाद किसी ब्राह्मण को भोजन जरूर कराना चाहिए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। इससे आपकी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की होगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement