Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. 15 से पंचक शुरु, 20 फरवरी तक करेंगे ये उपाय तो नहीं होगा कुछ भी अशुभ

15 से पंचक शुरु, 20 फरवरी तक करेंगे ये उपाय तो नहीं होगा कुछ भी अशुभ

अगर पंचक में कोई काम आपका जरुरी है, तो उससे पहले करें ये उपाय। तो उस काम का अशुभ फल नहीं पड़ेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 14, 2018 22:40 IST
panchak
panchak

धर्म डेस्क: 15 फरवरी से पंचक शुरु हो रहे है। जो कि 20 फरवरी तक होगा। हिंदू शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि इन दिनों में कोई भी शुभ काम करना वर्जित है। अगर आपने कोई शुभ काम किया तो आपको अशुभ फल मिलेगा।

कई बार होता है कि किसी न किसी वजह से कई काम करने पड़ जाते है। जिसकी पंचक में करने की मनाही होती है। ऐसे में आपको समझ न आता कि क्या करें।

अगर पंचक में कोई काम आपका जरुरी है, तो उससे पहले करें ये उपाय। तो उस काम का अशुभ फल नहीं पड़ेगा।  

  • अगर घर में शादी का शुभ समय आ गया है और समय की कमी है तब लकड़ी का समान खरीदना जरूरी हो तो गायत्री हवन करवा कर लकड़ी का फर्नीचर की खरीदारी कर सकते हैं।
  • अगर आपको अपने घर की छत डलवानी है, तो उसे कराने से पहले मजदूरों को खिलाएं। शुभ होगा।
  • किसी रिश्तेदारी में शव दहन का समय हो या घर में ‍अचानक किसी की मृत्यु हो गई हो तो पंचक होने के कारण शव दहन के समय 5 अलग पुतले बनाकर उन्हें अवश्य जलाएं। तत्पश्चात दाह संस्कार करें। इससे कोई भी पाप नहीं लेगा।
  • पंचक में अगर ईंधन इकट्ठा करना जरूरी हो तो पंचमुखी दीपक (आटे से निर्मित, तेल से भरकर) शिवजी के मंदिर में जलाएं, उसके बाद ईंधन खरीदें।
  • पंचक के दौरान अगर किसी कारणवश दक्षिण दिशा की यात्रा करना ही पड़ें तो हनुमान मंदिर में 5 फल चढ़ाकर यात्रा करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement