Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली शक्तिपीठ, जहां मां के गलें के दोनों तरफ से बहती है रक्तधारा

दुनिया की दूसरी सबसे शक्तिशाली शक्तिपीठ, जहां मां के गलें के दोनों तरफ से बहती है रक्तधारा

रजरप्पा के भैरवी-भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर आस्था की धरोहर है। इस मंदिर में स्थापित मूर्ति के गले से दोनो ओर से हमेशा रक्तधारा बहती रहती है। जिसके कारण यह अधिक फेमस भी है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : February 23, 2016 17:29 IST
छिन्नमस्तिके मंदिर
छिन्नमस्तिके मंदिर

ऐसा सुनकर भवानी ने अपने खडग से अपना ही सिर धड़ से अलग कर दिया। कटा हुआ सिर उनके बाए हाथ में जा गिरा और तीन रक्त धराएं बहने लगी। वह दो धाराओं को अपनी सहेलियों की ओर प्रवाहित करने लगी। और तीसरी धारा जो ऊपर की ओर बह रही थी, उसे स्वयं माता पान करने लगी। तभी से ये छिन्नमस्तिके कही जाने लगीं।

असम में मां कामाख्या और बंगाल में मां तारा के बाद झारखंड का मां छिन्नमस्तिका मंदिर तांत्रिकों का मुख्य स्थान है। यहां देश-विदेश के कई साधक अपनी साधना करने नवरात्रि और प्रत्येक माह की अमावस्या की रात में आते हैं। तंत्र साधना द्वारा मां छिन्नमस्तिका की कृपा प्राप्त करते हैं। 

मां छिन्नमस्तिका का सिर कटा है। इनके गले के दोनो ओर से बहती हुई रक्तधारा को दो महाविधाएं ग्रहण करती हुई दिखाई दे रही है। मां के पैर के नीचे कमलदल पर लेटे हुए रामदेव और रति है। यहां पर बकरे की बलि दी जाती है।

बलि के बाद सिर पुजारी ले जाता है और बता भाग देने वाले व्यक्ति को दे दिया जाता गै। लेकिन सबसे आश्चर्य की बात ये है कि जिस जगह बकरे की बलि दी जाती है। वहां पर इतना खून पड़े रहने के बाद भी एक भी मक्खी नहीं लगती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement