धर्म डेस्क: मूलांक हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व रखता हैं। कई बार हमें जन्म का समय या स्थान मालूम नहीं होता। ऐसे में कुंडली बना पाना कठिन हो जाता है। मूलांक उन लोगों के लिए एक सटीक आधार है। अपने बारे में जानने का और भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगाने का अंक ज्योतिष एक सरल माध्यम हो सकता है।
ये भी पढ़े
- जानिए कैसे इस पौधें की जड़ बदल सकती है आपकी किस्मत
- शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ये 3 तरह की लड़कियां, भूलकर भी न करें मना
- फिटकरी के इन आसान उपायों से करें वास्तु दोष दूर
- महिलाओं का जानना चाहते है चरित्र, तो देखें उनका पेट
यह बहुत ही कमाल की चीज है। आपका जन्म किस तारीख को हुआ यही आपका मूलांक बन जाता है और यही मूलांक आपके भविष्य को तय करने में बड़ी सहायक भूमिका निभाता है।
आपका मूलांक ना सिर्फ आपके भविष्य और स्वभाव को उजागर करता है बल्कि अगर आप ताउम्र स्वस्थ और हेल्दी रहना चाहते हैं तो भी यह मूलांक आपके लिए मददगार साबित होगा है।
ऐसे देखें मूलांक
मूलांक का अर्थ है आपके जन्म की तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक हमारे स्वभाव, प्रकृति, गुण,दोष आदि के बारे बताता है। हमारे लिए जीवन में क्या उपयोगी है और क्या अनुपयोगी, यह मूलांक से ही जाना जाता है। यह आपके मित्र और शत्रुओं के बारे में भी बताता है।
आपके करियर, जीवनसाथी, कार्यक्षेत्र और भाग्योदय की भी जानकारी देता है। मूलांक 1 से 9 तक माने जाते हैं। जिन लोगों का जन्म 9 से अधिक संख्या वाली तारीख को हुआ है वे अपने जन्मदिनांक को आपस में जोड़कर मूलांक पा सकते हैं। जैसे जिनका जन्म 11 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 2 होगा। (1+1=2)। इसी तरह अन्य मूलांक आपस में जोड़कर निकाले जा सकते हैं। मूलांक आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव डालते है। जानिए ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश से कि आपके मूलांक के अनुसार कैसा बीतेगा आपक दिन।
अगली स्लाइड में पढ़े अपने मूलांक के बारें में