ज्योतिषाचार्य इन्दु प्रकाश
धर्म डेस्क: वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है इस कारण आपके भीतर मंगल की प्रवृति पाई जाती है, बलशाली व साहसी व्यक्ति होते हैं।इस राशि का प्रतीक चिन्ह एक बिच्छू है और इसका तत्व जल है। बिच्छू का प्रतीक चिन्ह होने से आप अति शीघ्रता से प्रतिक्रिया देने वाले व्यक्ति होगें जबकि बाहरी तौर पर आप स्वयं को बहुत ही शांत तथा संयमी दिखाने वाले व्यक्ति होते हैं।
आपकी एक खासियत यह है कि एक बार जिस बात को करने का जुनून आपके अंदर सवार हो जाता है तब आप उसे पूरा कर के ही दम लेते हैं। आप पुलिस विभाग में कार्यरत हो सकते हैं, रक्षा विभाग में भी आप नौकरी कर सकते हैं, रेलवे विभाग, दूर संचार विभाग आदि को भी आप आजीविका का क्षेत्र चुन सकते हैं।
आप बीमा एजेंट हो सकते हैं। आपको चिकित्सा आदि जैसे क्षेत्रों में भी सफलता मिल सकती है और मशीनरी से जुड़े काम आपके लिए उपयुक्त कहे जा सकते हैं। आप ललित कला व नृत्य में भी कुशल होते हैं, आप अच्छे वक्ता व कुशल लेखक भी होते हैं।
फाइनेन्शियल कंडीशन के लिहाज से
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए वर्ष की पहली तिमाही का आरंभ संतोषजनक रह सकता है। भूमि और माता की ओर से धन प्राप्त हो सकता है। दूसरी तिमाही आपको मिले-जुले फल देने वाली रह सकती है। कुछ दिक्कत हो सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर पहले से अधिक सक्रिय होंगे।
अपनी अतिरिक्त क्षमता का प्रयोग व्यवसायिक क्षेत्र में करेंगे। तीसरी तिमाही में खर्चों की अधिकता बनी रह सकती है।
अगली स्लाइड में जानें और