ज्योतिषाचार्य इन्दु प्रकाश
नई दिल्ली: आपकी धनु राशि है और धनु राशि होने से आपके भीतर ऊर्जा व पराक्रम की कमी नहीं होती है। आपको ऊर्जा व जोश से भरे हुए कामों में इनका उपयोग करना चाहिए। आपको खेल-कूद आदि में भाग लेकर अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना चाहिए अर्थात आप खेलों को भी अपने कैरियर के रूप में चुन सकते हैं। आप लेखापाल अथवा वकालत को भी अपना करियर बना सकते हैं। धनु राशि का संबंध बृहस्पति से है और बृहस्पति ज्ञान के कारक ग्रह हैं इसलिए आप अध्यापन को भी अपना कैरियर बना सकते हैं। आप धर्म प्रचारक के रूप में भी काम कर सकते हैं, आप धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर भी अपना काम कर सकते हैं। आप वित्तीय प्रबंधक अथवा सलाहकार के रूप में भी काम कर सकते हैं ।
फाइनेंशियल दृष्टिकोण से कैसा रहेगा साल
फाइनेंशियल दृष्टिकोण से वर्ष के प्रारम्भ के तीन माह उत्तम रहेंगे। इस समय परिवार को लेकर कुछ खर्चे बने रह सकते हैं। आप धन का निवेश इस समय जमीन आदि मामलों में भी कर सकते हैं। यदि आपका धन अथवा उधार दिया रुपया कहीं अटका हुआ है तब उसके मिलने की संभावना है। आप यदि प्रॉपर्टी का काम करते हैं तब तिमाही के अंत समय में आपको जमीन आदि से लाभमिलने की संभावना बनती है। अप्रैल, मई औ जून आपके लिए लाभदायक बना रहेगा। इस समय आप जो भी काम करेंगे उसमे लाभही पाएंगे। जुलाई, अगस्त औ सितंबर भी आर्थिक दृष्टि से अनुकूल रहेंगे। आय के स्रोत बढ़ने की संभावना बनती है। वर्ष के अंतिम तीन महीने आपके लिए व्यय से भरे हो सकते हैं। खर्चे अनायास बढ़ सकते हैं। लेकिन आमदनी उससे भी ज्यादा होगी। यात्रा की दृष्टि से मार्च अनुकूल रहेगा और आप इस समय परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं। अक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर में भी आपको सुखद यात्रा करनी पड़ सकती हैं। जिन लोगो को विदेश यात्रा पर जाना है उनके लिए अक्टूबर का पहला और अंतिम भाग ज्यादा अनुकूल रहेगा। मध्य भाग को आप यदि आवश्यक ना हो तो नजर अंदाज करने का प्रयास करें ।
करियर और प्रोफेशन के नजरिये से कैसा रहेगा साल
करियर और प्रोफेशन के नजरिये से साल की पहली तिमाही का आरंभ नौकरी और व्यवसाय के लिए शानदार फल देने वाला होगा। जो भी काम आपके बन नहीं रहे थे उन्हें अब गति मिल सकती है। दूसरी तिमाही में नौकरी के हालात में और सुधार होंगे, नए परिवर्तन अथवा नए काम की शुरुआत अच्छी रहेगी। तीसरी तिमाही बिजनेस और नौकरी के लिए कई उपलब्धियां देने वाला रह सकती है। साल के आखिरी तीन महीनों में आपको अपने सभी निणर्यों में अधिक समझ-बूझ से काम लेना उचित रहेगा। सही फैसला भरी लाभ दे सकता हैं। व्यापार के सिलसिले में कुछ यात्रा पर बाहर भी जा सकते हैं। कारोबारियों के लिए मुनाफा कमाने का समय है।
व्यापार से जुडे़ लोगों के लिए कैसा रहेगा साल
व्यापार से जुडे़ लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। जुलाई से सितंबर तक का समय आपको अपनी परेशानियों से काफी हद तक निजात दिलाने वाला रह सकता है। नौकरी में सकून रहेगा और व्यापार में मुनाफा मिलेगा। भूतकाल में किया गया निवेश इस समय उपयोगी हो सकता है। अक्तूबर से दिसंबर 2016 तक का समय राहत और लाभका है। जो लोग प्रॉपर्टी के व्यवसाय में कार्यरत हैं उनके लिए समय अनुकूल दिखाई पड़ रहा है। भारी धन लाभ का रास्ता अचानक खुलेगा।
आगे पढ़ें स्वास्थ्य और फिटनेस के मामले में कैसा रहेगा आपका नया साल