Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. साल 2016: कुंभ राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

साल 2016: कुंभ राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

नई दिल्ली: कुंभ राशि वालों आपके राशि का स्वामी ग्रह शनि है और प्रतीक चिन्ह कुंभ अर्थात घडा है। आपकी सबसे बडी़ विशेषता है कि आप सकारात्मक सोच रखते हैं। आप लोहे अथवा चमड़े से

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 31, 2015 15:28 IST
Aquarius- India TV Hindi
Aquarius

ज्योतिषाचार्य इन्दु प्रकाश

नई दिल्ली: कुंभ राशि वालों आपके राशि का स्वामी ग्रह शनि है और प्रतीक चिन्ह कुंभ अर्थात घडा है। आपकी सबसे बडी़ विशेषता है कि आप सकारात्मक सोच रखते हैं।  आप लोहे अथवा चमड़े से संबंधित कोई भी काम कर सकते हैं। आप एक अच्छे सलाहकार भी हो सकते हैं। आप अभियांत्रिकी, चिकित्सक, ज्योतिष से संबंधित काम को भी अपनी आजीविका का क्षेत्र बना सकते हैं। आप पुरानी इमारतों से संबंधित काम अथवा सिविल इंजीनियरिंग आदि में भी अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। पुराने एंटिक पीस आदि से जुड़ा काम कर के अपनी आजीविका कमा सकते हैं।

आर्थिक नजरिये से कैसा रहेगा साल

आर्थिक नजरिये से कुम्भ राशि वालों के लिए वर्ष के प्रारम्भिक महीने अनुकूल फल देने वाले हैं। आपको अपने संबंधियों से आर्थिक लाभ  प्राप्त होंगे। अचानक कुछ धन की प्राप्ति भी हो सकती है।  मार्च माह में आपके कार्यों में कुछ सुस्ती आ सकती है लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार बना रहेगा। आप अपने लिए कुछ बचत भी करने की योजना भी बनाएंगे। अप्रैल, मई जून में लंबी यात्राओं का योग है। वर्ष के अंतिम महीनों में ग्रहों की स्थिति के अनुरूप आप किसी बुरी आदतों के कारण भी अपना धन व्यर्थ में गंवा सकते हैं। आपका अधिकतर धन अनैतिक कार्यों की ओर भी लग सकता है। आप जुआ, सट्टा अथवा नशीले पदार्थों की ओर भी आकर्षित होकर अपना समय और धन दोनों ही खराब कर सकते हैं। परंतु आपका साथी आपके लिए सहारा बनकर उभर सकता है।

करियर के नजरिये से कैसा रहेगा साल
करियर के नजरिये से वर्ष की पहली तिमाही की शुरूआत किसी काम में नई प्रगत्ति या तेजी से हो सकती है। व्यवसाय में आपको बडे़ बिजनेस व डेवल्पर्स से मिलेने के मौके मिल सकते हैं जो आपके काम में आपकी मदद भी कर सकेंगे। लेकिन इसी के साथ आपको जोखिम लेने से बचना चाहिए, नौकरी में परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है। साल की दूसरी तिमाही में ग्रहों के प्रभाव के कारण छोटे-छोटे कामों के लिये भी आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।  व्यापार से संबंधित प्रोजेकट रुक सकते हैं या उनमें कोई अडंगा डाल सकता है। लेकिन जल्द ही परेशानियां दूर हो जाएंगी आपको मुनाफा भी मिलने की उम्मीद बंधती है। साल की तीसरी तिमाही में आपको लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।  आप नौकरी में परेशानी का अनुभ व कर सकते हैं इसलिए आप अपने लिए किसी नई नौकरी को ढूंढने के बारे में सोच सकते हैं। साल के आखिरी तीन महीने के दौरान आप अपने काम के सिलसिले में विदेश यात्रा भी कर सकते हैं।  इस माह में अधिक जोश दिखाना आपके लिये व्यवसायिक क्षेत्र में विवाद की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। साल के अंत तक काम में उन्नति मिल सकती है ।

बिजनेस के नजिरये से कैसा रहेगा साल
बिजनेस के नजिरये से कुम्भ राशि के जातकों के लिए साल का आरंभउतार-चढाव वाला रह सकता है। इस माह आपका धन अपने छोटे भाई-बहनों के ऊपर और अपनी समस्याओं के निवारण हेतु खर्च करना पड़ सकता है। कर्ज लेने के कारण चिंता बढ़ सकती है। जहां तक संभव हो अपव्यय रोकने की कोशिश करें। अप्रैल से जून तक का समय आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल बनने के योग बन रहे हैं। यदि आप अपने प्रयासों में लगे रहेंगे तभी कुछ प्राप्ति संभव है अन्यथा बैठे रहने से कोई फायदा नहीं होगा। जुलाई से सितंबर तक का समय मिले-जुले फल देने वाला है। पैसों से संबंधित परेशानियां काफी हद तक दूर हो सकती हैं। अक्तूबर से दिसंबर का समय वित्त संबंधी मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती मिलेगी। पाप ग्रहों की दृष्टि के प्रभाव से इस वर्ष अपनी यात्रा में आप कुछ असहज महसूस कर सकते हैं।  गुरू की स्थिति के कारण कुछ लम्बी यात्राओं के संयोग भी बन सकते हैं। मार्च में आप किसी धार्मिक स्थल या गुप्त यात्रा पर भी जा सकते हैं। साल के अंतिम तीन महीने यात्रा के संदर्भमें आपको अच्छे फल देने वाला हो सकता है।
 

आगे पढ़ें स्वास्थ्य और फिटनेस के मामले में कैसा रहेगा आपका नया साल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement