ज्योतिषाचार्य इन्दु प्रकाश
धर्म डेस्क: तुला राशि के स्वामी शुक्र है तथा यह चर राशि है। शुक्र के प्रभाव स्वरूप जातक में कोमलता का भाव देखा जा सकता है। इससे प्रभावित होने पर आप शांतिप्रिय, न्यायवादी तथा संतुलित व्यक्ति होते हैं। आपका व्यक्तित्व दूसरों का दिल जीतने वाला होता है।
आपको दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करना अच्छा लगता है। आप किसी व्यक्ति या समूह को प्रभावित करने में बहुत योग्य होते हैं। एक अच्छे वक्ता के गुण भी आप में मौजूद होते हैं आप किसी चीज का प्रस्तुतीकरण बहुत प्रभावशाली रूप से करना जानते हैं।
महत्वाकांक्षी होने के साथ-साथ योजनायें बनाने व उन्हें संचालित करने की चाह भी रखते हैं धैयर्शीलता की कमी आपको अधिक प्रभावित कर सकती है। तुला राशि व्यापार, सहभागिता, कार्य में यात्राओं का सूचक है। तुला राशि होने पर व्यक्ति फैशन डिजाइनिंग, चित्रकला, फेब्रिक, टेक्सटाइल, प्रसाधन के सामान, जूट, प्लास्टिक इत्यादि से संबधित कार्य कर सकते हैं।
आर्थिक दृष्टिकोण से नया साल
यह वर्ष आपके लिए उतार-चढ़ाव वाली सिद्ध होगा। अपने प्रयासों से आप कुछ धन जुटाने में सफल हो सकते हैं। शेयर मार्केट से भी धन लाभप्राप्त कर सकते हैं लेकिन ज्यादा जोखिम उठाना आपके लिए सही नहीं होगा। मार्च में कोई ऐसा धन जिसे मिलने की आशा आप खो चुके हो, वह मिल सकता है। आपका कोई भी काम धन की कमी के कारण अटकने वाला नहीं होगा।
इस समय जो लोग विदेश में धन का निवेश करना चाहते हैं वह कर सकते हैं आपका जीवनसाथी भी आपके धन में वृद्धि करने वाला रहेगा। आपके वेतन में भी इजाफा की संभावना है।
अगली स्लाइड में पढ़े और जानकारी