Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. साल 2016: कन्या राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

साल 2016: कन्या राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

धर्म डेस्क: कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है। इसलिए इस राशि के व्यक्ति सौम्य, गुणी, वाकपटु, चतुर, चालाक व हर काम करने में निपुण होते हैं। ग्रहों में बुध को राजकुमार की उपाधि प्राप्त

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 31, 2015 15:29 IST

Virgo

Virgo

नौकरी में पद्दोन्नति के अवसर मिल सकते हैं, परंतु हो सकता है कि इस बदलाव में आप स्वयं को संतुष्ट न पाएं। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं या नई नौकरी के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आपको मार्च से पहले ही आवेदन करना चाहिए क्योंकि बाद के समय में आप शायद अपने काम में स्थिरता न पा सकें।

करियर के दृष्टिकोण से

जुलाई के बाद का समय आपके अनुकूल हो सकता है। साल के अंतिम महीनों में नौकरी पेशा लोगों के लिए परेशानी दूर हो सकती है। इस समय नीच के शुक्र के साथ सूर्य और राहु की स्थिति काम काज में व्यवधान देने वाली रह सकती है।

व्यापार  से

लाभ अधिक व्यय कम बने रहने की संभावना बन रही है। अप्रैल में आप अपने काम को ज्यादा बढ़ाने की सोच सकते हैं या फिर आप काम में कुछ परिवर्तन करने का भी मन में विचार बना सकते हैं।  अपने काम को लेकर आपका लचीला होना बहुत आवश्यक है। मई आपके लिए कुछ अनुकूल है सभी परेशानियाँ तथा बाधाएँ दूर होंगी। जुलाई से समय आपके अनुकूल रहेगा।

आप जो भी काम आरंभ करेंगे उसे समय पर पूरा कर पाएंगे। इस तिमाही में आपका दूर स्थान से लाभ होने की संभावना भी बनती है। बिजनेस के नजरिये से जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह मिश्रित फल देगे। अक्टूबर आपके लिए उपलब्धियों से भरा हो सकता है। बिजनेस के लिए यह समय अनुकूल कहा जा सकता है लेकिन नवम्बर से स्थितियों आसमान को छू जायेंगी ।

स्वास्थ्य और फिटनेस के नजरिये से

साल की पहली तिमाही को ज्यादा अच्छा कहा जा सकता है। आपको मानसिक कष्ट के साथ शारीरिक विकारों से भी मुक्ति मिल सकती हैं । सभी बीमारियों की जड़ तनाव को आपको दूर करना होगा तभी आप चैन से रह पाएंगे। दूसरी तिमाही में आपका नर्वस सिस्टम मजबूत होगा।

जिससे आपको मांसपेशियों में बढती शक्ति के आनंद का अनुभव होगा। तीसरी तिमाही को आपके लिए मिश्रित कहा जा सकता है। उन महिलाओं को अपना ख्याल ज्यादा रखना होगा जिन्होंने अभी कुछ समय पहले ही गर्भधारण किया है। साल के आखिरी तीन माह में आपको मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से भरपूर सुख मिलेगा का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रेम प्रसंगों में नया साल

आप विवाह का रूप देने का प्रयास कर सकते हैं। दूसरी तिमाही के आरंभ में आप जोश व उत्साह से भरे रहेंगे आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। जुलाई से सितंबर तक का समय अविवाहित लोगों के विवाह संबंध स्थापित कराने के लिए अनुकूल है।

साल के आखिरी तीन महीनों में जिन लोगों को इस समय शादी की उम्मीद है उनकी इच्छा पूरी हो सकती है।प्रेम की दृष्टि से यह साल भरपूर रहेगा।

विद्यार्थी  के लिए नया साल

जो तकनीकि के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए नये साल की पहली तिमाही का आरंभ अनुकूल रह सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समय आपके पक्ष में रहेगा। दूसरी तिमाही में आप किसी ऐसे व्यक्ति के चंगुल में फंस सकते हैं जो आपसे धन लेकर दाखिला दिलाने का लालच दे सकता है। जुलाई से सितंबर तक का समय आपके लिए अनुकूल फल प्रदान करने वाला रहेगा।

आप खेल-कूद प्रतिस्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाएंगे। साल के आखिरी तीन महीने के समय को आपके लिए अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। लेकिन अंतिम भाग आपको राहत देने वाला होगा। आप अपनी मेहनत से अपनी मंजिल पर लेगे।

उपाय - अक्तूबर 2016 तक आपकी कुण्डली में शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण रहेगा, इसलिए आप शनिवार को शनि के मंत्र जाप तथा शनि स्तोत्र आदि का पाठ और दान कर सकते हैं। प्रतिदिन सुबह के समय गणेश जी की पूजा नियमित रूप से करें. अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए आपको प्रतिदिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ सुबह करना चाहिए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement