ज्योतिषाचार्य इन्दु प्रकाश
धर्म डेस्क: कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है। इसलिए इस राशि के व्यक्ति सौम्य, गुणी, वाकपटु, चतुर, चालाक व हर काम करने में निपुण होते हैं। ग्रहों में बुध को राजकुमार की उपाधि प्राप्त है, इसलिए आप सदैव ऊर्जावान बने रहते हैं । आप अच्छे लेखक हो सकते हैं, आपको ललित कलाओं से भी बहुत प्यार होता है।
इसके अलावा आप कूतनीतिज्ञ, संचार व गणित व आंकड़ों से जुड़े कामो में रुचि रख सकते हैं। आप ज्योतिष विज्ञान को भी अपने व्यवसाय का क्षेत्र चुन सकते हैं। अकाउंटेंट, क्लर्क, संपादक आदि भी हो सकते हैं। मनोवैज्ञानिक, वायुयान चालक अथवा चिकित्सक भी हो सकते हैं। व्यापार आदि में भी रुचि रह सकती है अथवा दुकान भी खोल सकते हैं।
आर्थिक मामलों के लिहाज से
साल की दूसरी तिमाही का आरंभ आर्थिक विकास के रूप में हो सकता है। आपका जीवनसाथी भी इस समय धन की आमदनी बढ़ा सकता है। तीसरी तिमाही के आरंभ से आपको आर्थिक रूप से भरी तररकी मिलनी आरंभ हो सकती है। धन संबंधी बातों को लेकर जो भी परेशानी थी अथवा काम रुके हुए थे उन सभी का धीरे-धीरे समाधान होना आरंभ हो जाएगा।
वर्ष की अंतिम तिमाही आर्थिक रूप से पक्ष में रहने की ही संभावना बनती है। इस तिमाही में धन का फ्लो लगातार बना रहेगा आप कई रूपों में धन की प्राप्ति कर सकते हैं। दिसम्बर माह आपके लिए अत्यधिक अनुकूल रहने की संभावना है।
करियर की दृष्टि से
कन्या राशि वालों के लिए यह समय अनुकूल रह सकता है। आपके उच्च अधिकारियों द्वारा आपको प्रशंसा प्राप्त हो सकती है। आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों से आगे बढ़कर अनुकूल स्तिथि को अपनाने में सफल रहेंगे। इस समय आप अपने काम में कुछ नए विचार ला सकते हैं, आपको भाग्य का साथ प्राप्त होगा।
अगली स्लाइड में पढ़े पूरी जानकारी