Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. साल 2016: वृष राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

साल 2016: वृष राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

नई दिल्ली: वृष राशि वालों आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह बहुत अच्छी तरह से करते हैं। परिवार की सुख-समृद्धि के लिए जितना आपके वश में होता है उससे बढ़कर करते हैं। आपकी अपनी विचारधारा बहुत

India TV Lifestyle Desk
Updated : December 31, 2015 15:29 IST
 Capricorn- India TV Hindi
Capricorn

ज्योतिषाचार्य इन्दु प्रकाश

नई दिल्ली: वृष राशि वालों आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह बहुत अच्छी तरह से करते हैं।  परिवार की सुख-समृद्धि के लिए जितना आपके वश में होता है उससे बढ़कर करते हैं। आपकी अपनी विचारधारा बहुत मजबूत होती है, आपकी एक खासियत यह भी है कि आप जो काम आरंभकरते हैं उसे तब तक करते रहते हैं जब तक कि आप किसी परिणाम पर नहीं पहुंच जाते हैं। वृषभराशि के स्वामी ग्रह शुक्र की गिनती सौम्य ग्रहों में होती है।  इसका संबंध कला से है। शुक्र भोग का कारक है इसलिए सभी भोगवादी वस्तुएं इस ग्रह के अन्तर्गत आती हैं। शुक्र ग्रह के अन्तर्गत वाहन भी आते हैं आप पर्यटन संबंधी काम भी कर सकते हैं। फिल्म, फैशन, सुंदर सिले हुए कपड़े, मुद्रण, ग्राफिक्स व वेब डिजायनिंग आदि का काम भी कर सकते हैं. बिलासिता पूर्ण होटल अथवा रेस्तरां आदि का काम भी इस ग्रह के अन्तर्गत आता है. फोटोग्राफी, प्रशिक्षक अथवा किसी भाषा का शिक्षक, कलाकार और कवि भी आनशिक रूप से इस ग्रह के अन्तर्गत ही आते हैं ।

फाइनेन्शियल मैटर्स में कैसा रहेगा साल

फाइनेन्शियल मैटर्स  में वर्ष की पहली तिमाही वित्तीय स्थिति के लिए काफी अनुकूल रह सकती है।  इस वर्ष धनेश आपके लाभभाव को प्रभावित कर रहा है जिस कारण आपके लाभ में वृद्धि के आसार नज़र आ रहे हैं। आपको अपने सहकमिर्यों से भी अच्छे लाभ की प्राप्ति हो सकती  है। परिवार के सहयोग से भी लाभदायक स्थिति का फलादेश दिखाई देता है। आय के स्रोत बढेंगे और मुनाफा अच्छा रहेगा, परेशानियां भी दूर होंगी। लाभ आपका बना रहेगा लेकिन इस लाभ का आप मजा नहीं उठा पाएंगे, अधिक पाने की चाह आपकी इच्छाओं को तृप्त नहीं कर पाएगी। वर्ष की दूसरी तमाही में अचानक होने वाले खर्चे उभर कर सामने आ सकते हैं। आपको शेयर बाजार अथवा म्युच्वल फंड में निवेश करने में सतर्क रहना होगा। तीसरी तिमाही में खर्चों का बोझ कुछ कम हो सकता है। नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं जिससे आर्थिक लाभ में वृद्धि हो सकती है। साल के आखिरी तीन माह यानी अक्तूबर  से दिसंबर तक का समय आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है और आप कुछ निवेश भी कर सकेंगे। साल के अंत तक आप कुछ प्रोपर्टी भी खरीदने का मन बना सकते हैं। लेकिन किसी बडे निवेश को करने से पहले बाजार की स्थिति को ध्यान में जरूर रखें।

करियर और प्रोफेशन के नजरिये से कैसा रहेगा साल
करियर और प्रोफेशन के नजरिये से पैतृक काम करने वाले व्यक्तियों के लिए नये साल की पहली तिमाही का आरंभ समय अनुकूल कहा जा सकता है। साझेदारी में काम करने वालों के लिए भी यह तिमाही अनुकूल फल प्रदान करने वाली रह सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय का आरंभ अच्छा ही रहेगा लेकिन जिनके काम का संबंध मल्टीनेशनल कम्पनी से जुड़ा है उन्हें कुछ असहज परिस्थितियों का सामना करते रहना पड़ सकता है लेकिन आप अपनी चालाकी व बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए उच्चाधिकारियों को अपनी ओर करने में सफल रह सकते हैं। पहली तिमाही के दूसरे अथवा तीसरे भाग में आपकी पदोन्नति हो सकती है। साल की दूसरी तिमाही को मिश्रित फल प्रदान करने वाली कहा जा सकता है और आरंभ समय में आपको कुछ संघर्ष करना पड़ सकता हैं। तिमाही के दूसरे भाग में स्वत: ही परिस्थितियाँ आपके अनुकूल हो जाएंगी और आपके निज प्रताप में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र पर सुखद अनुभव होगा। काम करने में आनंद आएगा।  जुलाई  से सितंबर तक का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए कष्टकारी रह सकते हैं। बिजनेस के लिए तिमाही का आरंभसमय अनुकूल ना रहकर बाद का समय पक्ष में रहेगा।  साल के आखिरी तीन महीनें आपके कारोबार के अनुकूल रहेंगे। कामकाजी महिलाओं को भी इस समय अपने सहयोगियों से किसी तरह का कोई पंगा नहीं लेना चाहिए अन्यथा आपके अधिकारी आपकी बात सुनने को तैयार ही नहीं होगें और आपके ही ऊपर अपमान की अंगुली उठाई जा सकती है।

व्यापारिक मामलों में कैसा रहेगा साल
व्यापारिक मामलों में वृष राशि वालों साल के पहले तीन महीनों में आपके आय तथा व्यय समान रहने की संभावना बनती है। फरवरी में धनाभाव के कारण परिवार में तनाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है। दूसरी तिमाही में भी अनचाहे खर्चे आपका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं होंगे। आप गलत तरीको से धन कमाने का सोच सकते हैं। तीसरी तिमाही यानि जुलाई से सितम्बर के बीच धनागमन की ओर से आप निश्चिंतता का अनुभव कर सकते हैं। आपके सामने आय के कई स्तोत्र आ सकते हैं जिसे आप अपनी बुद्धिमत्ता के बल पर अपने पक्ष में कर सकते हैं। आप जो काम नियमित रूप से करते हैं उसके अलावा भी आनलाईन बैठकर अतिरिक्त काम की तलाश कर सकते हैं। अक्तूबर से दिसंबर तक फिजूल खर्च करने का दौर चलेगा। नवम्बर में यात्राओं पर खर्च का हो सकता है। इस दौरान आप बुद्धिमत्ता से धन का निवेश करें। जिन लोगो का संबंध जमीन के काम से है उनके लाभ में वृद्धि होगी।

आगे पढ़ें स्वास्थ्य के नजरिये से कैसा रहेगा साल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement