Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. साल 2016: मेष राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

साल 2016: मेष राशि वालों के लिए कुछ ऐसा रहेगा नया साल

नई दिल्ली: मेष राशि वालों आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। यह एक अग्नि तत्व राशि है। आप में बाहुबल का प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है। मेष राशि के होने से

India TV Lifestyle Desk
Published : December 30, 2015 19:37 IST
 Aries- India TV Hindi
Aries

नई दिल्ली: मेष राशि वालों आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। यह एक अग्नि तत्व राशि है। आप में बाहुबल का प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है। मेष राशि के होने से आप सेना, पुलिस, सुरक्षाबल, खिलाड़ी़, सर्जन अथवा धातु से संबंधित कार्य कर सकते हैं। प्रशासनिक विभाग में कार्य करने वाला, वन्य विभाग में कार्यरत, चिकित्सा में अथवा आइएएस या नेता के रूप में कार्यरत हो सकते हैं। खेलकूद में, नौसेना रक्षक, संवादक या उपदेशक, नेता, फाईनेंस में, होटल, रेस्तरां, चिकित्सा, कृषि और बिजली के उपकरणों के क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं।

फाइनेंशियल कंडीशन के लिहाज कैसे रहेगा आपका नया साल

फाइनेंशियल कंडीशन के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए वर्ष के पहले तीन माह उतार-चढा़व का रह सकता है। आपको बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है, मित्रों के साथ समय व्यतीत करने के मौके मिल सकते हैं। आपका यह समय कमाई के लिहाज से अच्छा रह सकता है। दूसरी तिमाही में आप काम के सिलसिले में बाहर भी जा सकते हैं। अगर कोई पुराना कर्ज है तो आप इस वर्ष उससे मुक्ति पा सकते हैं। प्रापर्टी के कामों में आपको अच्छा लाभ मिलने का संकेत दिखाई देता है। जुलाई से सितम्बर के बीच आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। आपकी आय के स्रोत बने रहेंगे पर आपको चाहिए कि किसी भी काम को अधूरा न छोडें और न ही जल्दबाजी करें क्योंकि इसका प्रभाव आपकी आय पर भी होगा। साल के आखिरी तीन महीने में आप जमीन जायदाद खरीद सकते हैं। अगर आपने कोई काम शुरू किया है तो आपको कोई बडा़ सौदा मिल सकता है ।
 
करियर और प्रोफेशन के नजरिये से कैसे रहेगा साल
करियर और प्रोफेशन के नजरिये से वर्ष के शुरुआती तीन महीनों में अच्छा आफर मिलने के कारण आप नौकरी बदलने की सोच सकते हैं। आपका यह निर्णय आपके लिए अच्छा ही रहेगा और आप नए स्थान पर जाने से स्वयं को ऊर्जावान भी महसूस करेंगे। नए स्थान पर आरंभ में प्रतिद्वंद्वी भी आपके पैर जमने में दिक्कतें पैदा कर सकते हैं लेकिन आप अन्तत: उन पर जीत हासिल कर ही लेंगे। बिजनेस करते हैं तो आपको कुछ छोटी - मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अप्रैल से जून तक के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जून में आपको कुछ उपलब्धियाँ प्राप्त हो सकती हैं। जुलाई से सितंबर तक का समय अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने की संभावना बनती है। व्यापार में लाभ और नौकरी में पदोन्नति के साथ आपको अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्धियाँ पाने के लिए पुरस्कृत भी किया जा सकता है। साल के आखिरी तीन महीने काम का दबाव व अतिरिक्त बोझ का अनुभव कर सकते हैं। आपके साथ धोखा होने की संभावना भी बनती है। दिसम्बर आपके लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है।

व्यापार के नजरिये से कैसे रहेगा साल
व्यापार के नजरिये से पैतृक काम करने वाले व्यक्तियों के लिए नये साल की पहली तिमाही का आरंभसमय अनुकूल कहा जा सकता है। साझेदारी में काम करने वालों के लिए भी यह तिमाही अनुकूल फल प्रदान करने वाली रह सकती है। नौकरीपेशा लोगो के लिए समय का आरंभ अच्छा ही रहेगा लेकिन जिनके काम का संबंध मल्टीनेशनल कम्पनी से जुड़ा है उन्हें कुछ असहज परिस्थितियों का सामना करते रहना पड़ सकता है लेकिन आप अपनी चालाकी व बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए उच्चाधिकारियों को अपनी ओर करने में सफल रह सकते हैं। तिमाही के दूसरे अथवा तीसरे भाग में आपकी पदोन्नति हो सकती है। साल की दूसरी तिमाही को मिश्रित फल प्रदान करने वाली कहा जा सकता है और आरंभसमय में आपको सरकार अथवा सरकारी अधिकारियों के कोप का भागी बनना पड़ सकता है। तिमाही के दूसरे भाग में स्वत: ही परिस्थितियाँ आपके अनुकूल हो जाएंगी और आपके निज प्रताप में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र पर सुखद अनुभव होगा, काम करने में आनंद आएगा।  जुलाई  से सितंबर तक का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए कष्टकारी रह सकते हैं। बिजनेस के लिए तिमाही का आरंभसमय अनुकूल ना रहकर बाद का समय पक्ष में रहेगा।  साल के आखिरी तीन महीनें आपके कारोबार के अनुकूल रहेंगे। कामकाजी महिलाओं को भी इस समय अपने सहयोगियों से किसी तरह का कोई पंगा नहीं लेना चाहिए अन्यथा आपके अधिकारी आपकी बात सुनने को तैयार ही नहीं होंगे और आपके ही ऊपर अपमान की अंगुली उठाई जा सकती है।
 
आगे पढ़ें कैसा रहेगा नए साल में आपका स्वास्थ्य

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement