नई दिल्ली: मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि है और प्रतीक चिन्ह मगर है। आप कृषि से जुड़े काम कर सकते हैं, आप धातु से जुड़ा काम भी कर सकते हैं। लकड़ी अथवा लोहे से संबंधित काम भी आपके लिए अनुकूल रहेंगे। आप न्यायाधीश के पद पर भी कार्यरत रह सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से मकर राशि के जातकों के लिए नए साल का आरंभ उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है। इस माह आपका धन अपने छोटे भाई-बहनों के ऊपर और अपनी समस्याओं के निवारण हेतु खर्च करना पड़ सकता है। कर्ज लेने के कारण चिंता बढ़ सकती है। जहां तक संभव हो अपव्यय रोकने की कोशिश करें। अप्रैल से जून तक का समय आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल बनने के योग बन रहे हैं। यदि आप अपने प्रयासों में लगे रहेंगे तभी कुछ प्राप्ति संभव है अन्यथा बैठे रहने से कोई फायदा नहीं होगा।
जुलाई से सितंबर तक का समय मिले-जुले फल देने वाला है। पैसों से संबंधित परेशानियां काफी हद तक दूर हो सकती हैं। अक्टूबर से दिसंबर का समय वित्त संबंधी मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती मिलेगी। पाप ग्रहों की दृष्टि के प्रभाव से इस वर्ष अपनी यात्रा में आप कुछ असहज महसूस कर सकते हैं। गुरु की स्थिति के कारण कुछ लम्बी यात्राओं के संयोग भी बन सकते हैं। मार्च में आप किसी धार्मिक स्थल या गुप्त यात्रा पर भी जा सकते हैं। साल के अंतिम तीन महीने यात्रा के संदर्भ में आपको अच्छे फल देने वाला हो सकता है।
व्यापार के लिहाज से कैसा रहेगा साल:
व्यापार के संबंध में पहली तिमाही अनुकूल ही कही जाएगी। थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव के साथ आप अपने काम में वृद्धि व उन्नति करने में कामयाब रहेंगे। जुलाई से सितंबर के बीच आप अपना कार्यक्षेत्र बदलना चाहेंगे क्योकि आपका मन अब वतर्मान जगह पर टिकने वाला नहीं रहेगा। वैसे भी बुध के प्रभाव से आपको बदलाव अधिक पसंद है। तिमाही के अंत समय तक आपकी नई नौकरी मिलने की संभावना बनती है। जिनकी नौकरी परिवर्तनीय है उनका स्थानांतरण ऐसे स्थान पर हो सकता है जहां वह परेशान रहेंगे। बिजनेस के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा। साल के अंतिम तीन महीने कार्यक्षेत्र पर उथल-पुथल मचाने वाली हो सकती है। यदि आपकी कुंडली में दशा/अन्तदर्शा भी अनुकूल चली हुई है।
तकनीक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए साल:
जिन लोगों के काम का संबंध तकनीकी क्षेत्र अथवा चिकित्सा जगत से है उनके लिए समय ज्यादा परेशानी वाला हो सकता है। परेशान होना किसी समस्या का हल नहीं है बेहतर है कि आप ईश्वर का ध्यान करते हुए अनुकूल समय का इंतजार करें। करियर के नजरिए से साल की पहली तिमाही अनुकूल फल देने में सक्षम हो सकती है। नौकरी या बिजनेस में रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। कुछ समय के लिए कारोबार में बदलाव आ सकता है और इसके लिए यात्राएं भी कर सकते हैं। आपके कुछ कामों में मित्र आपकी मदद कर सकते हैं।
साल की दूसरी तिमाही के आरंभ में साझेदार आपके मददगार सिद्ध हो सकते हैं। आप नए काम का विचार भी मन में ला सकते हैं। व्यापार के बड़े बड़े निर्णय लेने या नई प्लानिंग पर ध्यान देने के लिए यह जरूरी है कि आप पूरी जांच करके ही आगे बढ़ें। तिमाही के इस अंतिम पड़ाव में आपके कार्यों में भाग्य आपका सहायक बनेगा और भाग्योदय होगा। तीसरी तिमाही के दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में सहकमिर्यों का साथ मिलेगा। काम के सिलसिले में विदेश जाने के मौके भी मिल सकते हैं। आपको नए काम मिल सकते हैं या आप कुछ नए सौदे कर सकते हैं। साल के आखिरी तीन महीनों में आपको काम के क्षेत्र में ज्यादा सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। नौकरी में आपको उच्चपद की प्राप्ति भी हो सकती है।
अगली स्लाइड में जानिए कैसा रहेगा आपका साल