नई दिल्ली: मीन राशि का स्वामी ग्रह गुरु है। गुरु बुद्धि, विवेक तथा ज्ञान के कारक ग्रह हैं। इसलिए आप एक अच्छे सलाहकार अथवा अध्यापक भी हो सकते हैं। आप लेखन व संपादन कार्य में भी कुशल होते हैं, इसके अलावा आप धर्म प्रचारक के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। आप फिल्म, मनोरंजन अथवा जासूसी के क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं। आप चिकित्सक के रूप में भी अपना व्यवसाय चुन सकते हैं।
फाइनेंशियल मामलों में कैसा रहेगा साल
फाइनेंशियल मामलों में मीन राशि वालों साल के पहले तीन महीनों में आपके आय तथा व्यय समान रहने की संभावना बनती है। फरवरी में धनाभाव के कारण परिवार में तनाव की स्थिति भी पैदा हो सकती है। दूसरी तिमाही में भी अनचाहे खर्चे आपका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं होगें। आप गलत तरीकों से धन कमाने का सोच सकते हैं। तीसरी तिमाही यानि जुलाई से सितम्बर के बीच धनागमन की ओर से आप निश्चिंतता का अनुभ व कर सकते हैं। आपके सामने आय के कई स्त्रोत आ सकते हैं जिसे आप अपनी बुद्धिमत्ता के बल पर अपने पक्ष में कर सकते हैं। आप जो काम नियमित रूप से करते हैं उसके अलावा भी आनलाइन बैठकर अतिरिक्त काम की तलाश कर सकते हैं। अक्तूबर से दिसंबर तक फिजूल खर्च करने का दौर चलेगा। नवम्बर में यात्राओं पर खर्च का हो सकता है। इस दौरान आप बुद्धिमत्ता से धन का निवेश करें। जिन लोगो का संबंध जमीन के काम से है उनके लाभ में वृद्धि होगी।
2016 कैसा रहेगा आपका करियर
करियर के नजरिये से साल की पहली तिमाही में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं। काम को लेकर आपके ऊपर अंगुली भी उठाई जा सकती। बिजनेस के नजरिये से फंसा हुआ पेमेन्ट मार्च में मिल सकता है। अप्रैल से जून तक का समय आपके लिए अनुकूल है। जून में पदोन्नति के साथ आपको पुरस्कृत भी किया जा सकता है। बिजनेस के संबंध में यह तिमाही अनुकूल ही कही जाएगी। थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव के साथ आप अपने काम में वृद्धि व उन्नति करने में कामयाब रहेंगे। जुलाई से सितंबर के बीच आप अपना कार्यक्षेत्र बदलना चाहेंगे क्योकि आपका मन अब वतर्मान जगह पर टिकने वाला नहीं रहेगा। वैसे भी बुध के प्रभ भा व से आपको बदलाव अधिक पसंद है। तिमाही के अंत समय तक आपकी नई नौकरी मिलने की संभ भा वना बनती है। जिनकी नौकरी परिवर्तनीय है उनका स्थानांतरण ऐसे स्थान पर हो सकता है जहाँ वह परेशान रहेंगे। बिजनेस के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा। साल के अंतिम तीन महीने कार्यक्षेत्र पर उथल-पुथल मचाने वाली हो सकती है। यदि आपकी कुंडली में दशा/अन्तदर्शा भी अनुकूल चली हुई है। जिन लोगों के काम का संबंध तकनीकी क्षेत्र अथवा चिकित्सा जगत से है उनके लिए समय ज्यादा परेशानी वाला हो सकता है। परेशानी किसी समस्या का हल नही है बेहतर है कि आप ईश्वर का ध्यान करते हुए अनुकूल समय का इंतजार करें।
बिजनेस रिलेटड मामलों कैसा होगा साल 2016
बिजनेस रिलेटड मामलों में मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष की पहली तिमाही का आरंभ संतोषजनक रह सकता है। भूमि और माता की ओर से धन प्राप्त हो सकता है। दूसरी तिमाही आपको मिले-जुले फल देने वाली रह सकती है। कुछ दिक्कत हो सकती है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर पहले से अधिक सक्रिय होंगे। अपनी अतिरिक्त क्षमता का प्रयोग व्यवसायिक क्षेत्र में करेंगे। तीसरी तिमाही में खर्चों की अधिकता बनी रह सकती है। आमदनी के स्रोतों में बढ़ोत्तरी होगी। धन स्थान का स्वामी अचानक सम्पत्ति दिलाने के भी योग बना सकता है। साल के आखिरी तीन महीनों में वित्त संबंधी मामलों में आपको संतुष्टि मिलेगी। विलास की वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है, बोनस इत्यादि भी मिल सकता है। आप अपने कामों में आगे बढ़ते हुए खूब सारा पैसा और सम्मान पाने वाले हैं। आपको इस समय अपने भाई-बहनों की मदद करनी पड़ सकती है इसलिए हिचकिचाएं नहीं और खुले दिल के साथ दूसरों की मदद करने से आपकी रुकावटें दूर होंगी और आपका भाग्य भी आपका साथ देगा। परिवार में होने वाले कार्यक्रमों में भी आपका कुछ धन व्यय हो सकता है लेकिन आप उसकी पूर्ति करने में सफल रहेंगे।
आगे पढ़ें स्वास्थ्य और फिटनेस के मामले में कैसा रहेगा आपका नया साल