- नवरात्र का आठवें दिन का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन कन्या को घर में आमंत्रित कर उसके पैरों को दूध से धोना चाहिए। इसके बाद कुमकुम, अक्षत, फूल से पूजा करनी चाहिए। इस दिन अगर मां अंबे को प्रसन्न करना चाहते है, तो इस दिन अपने हाथों से कन्या का श्रृंगार करना अच्छा माना जाता है।
- नवरात्र का नवा दिन आखिरी दिन होता है। इस दिन कन्याओं को खीर और पूरी खिलानी चाहिए। साथ ही कन्या के पैर में महावर और हाथों में मेंहदी लगानी चाहिए और पान या इलायची भी खाने को देना चाहिए। अगर आपने इस दिन हवन का आयोजन किया है तो कन्या के हाथों से भी आहुति दिलाना चाहिए। जिससे यह हवन पूर्ण माना जाता है। इस दिन मां अपने लोक वापस जाती है, तो उनका पूरा श्रृंगार करना चाहिए। इसलिए इस दिन कन्या को लाल चुनर, दुर्गा चालीसा की किलाब और लाल रंग के कपड़े उपहार में देना चाहिए।
ये भी पढ़े-
- छींक से डरिए मत, इसके होते है शुभ लक्षण
- चाहते है मनचाहा जीवनसाथी, तो अपनाएं ये अचूक उपाय
- करें ये 1 उपाय, खुल जाएगा किस्मत का ताला
- पूजा करने से पहले इन लोगों से रखें दूरी
- विष्णु पुराण: रात के समय कभी न करें ये काम
- पन्ना रत्न है फायदेमंद, लेकिन पहनने से पहले जान ले यें बात
- आखिर ऐसा क्या हुआ कि भगवान परशुराम को करना पड़ा था 21 बार क्षत्रियों का संहार