धर्म डेस्क: हिंदू नववर्ष और नवरात्र 28 मार्च से शुरु हो रहे है। इसके साथ ही 20 साल में ऐसा पहली बार होगा जब एक ही दिन नवरात्र और अमावस्या पड़ रही है। जिसके कारण लोगों के बीच व्रत को लेकर आसमंजस्य पैदा हो रहा है कि किस दिन और किस समय से नवरात्र शुरु हो रहे है। इसके साथ ही नवरात्र में बुध ग्रह राशि परिवर्तित करके मेष राशि में प्रवेस करेगा। जिसके कारण कुछ राशियों में कुछ न कुछ फर्क जरुर पड़ेगा।
ये भी पढ़े
- 20 साल बना ऐसा संयोग इस शुभ मुहूर्त में करें घटस्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा
- वाहन खरीदने की है चाहत, तो नवरात्र में ऐसे करें पूजा
- इस बार गुड़ी पाड़वा 2 दिन, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
28 मार्च को पड़ने वाली अमावस्या भौमवती अमावस्या है। इस अमावस्या में देवी की उपासना से विशेष फल प्राप्त होता है, हालांकि आज सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक ही यह अमावस्या रहेगी, उसके बाद तो चैत्र की नवरात्र शुरू हो जायेंगे। जानिए ज्योतिषचार्य इंदु प्रकाश से कि राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
इस राशि के जातको को छोटे व्यवसाय से भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। मुसीबत के समय दोस्तों से भी पैसे मिल सकते हैं। शेयर खरीदने और बेचने के लिहाज से अच्छा समय है। दिन की शुरुआत में कुछ रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन दिन खत्म होते-होते सब ठीक हो जाएगा। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। भाग्य आपके साथ है।
आज आप एक कंघा, एक चुन्नी, एक फीता, कमर की बेल्ट और लड़कियों का हेयरबैंड कुछ कांच कि चूड़ी लेकर उसपर मूलमंत्र का 70 बार जप करें। चारों चीज़ें अलग-अलग कन्याओं का दान कर दें। इससे आपको लाभ मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में