Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. लॉकडाउन के बीच नवरात्र के अवसर में झंड़ेवालान सहित दिल्ली इन मंदिरों के कर सकते हैं ऑनलाइन दर्शन

लॉकडाउन के बीच नवरात्र के अवसर में झंड़ेवालान सहित दिल्ली इन मंदिरों के कर सकते हैं ऑनलाइन दर्शन

लॉकडाउन के समय मां की सुबह-शाम आरती की जाती हैं। लेकिन भक्तों को प्रवेश की मनाही है। केवल पुजारी लोग ही मां की सेवा करेंगे। 

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 26, 2020 19:28 IST
jhandewalimata.
Image Source : JHANDEWALIMATA.OFFICIAL jhandewalimata.

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके साथ ही धार्मल स्थलों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में नवरात्रि के शुभ अवसर में भक्तगढ़ मां के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। दिल्ली का झंडेवालन मंदिर का नवरात्र में अपना खास ही महत्व है। इस मंदिर के प्रबंधक रविंद्र गोयल ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद 21 मार्च को अपने मंदिर के कपाट बंद कर दिए थे। 

झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि के दौरान मां का विशेष श्रृंगार किया जाता है। जिसके दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं।  लॉकडाउन के समय मां की सुबह-शाम आरती की जाती हैं। लेकिन भक्तों को प्रवेश की मनाही है। केवल पुजारी लोग ही मां की सेवा करेंगे।  मंदिर के पुजारी अंबिका प्रसाद पंत का कहना है कि मां भगवती के ऑनलाइन दर्शन करके भक्तगढ़ उनका आर्शीवाद पा सकते हैं। 

नवरात्र के तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें मंत्र, भोग और पूजा विधि

सिर्फ झंडेवालान ही नहीं दिल्ली के कई फेमस मंदिर कालकाजी मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर के भी भक्तगढ़ ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। 

वास्तु टिप्स: पूजाघर में रखा शंख लाता है सुख और समृद्धि

आपको बता दें चैत्र नवरात्र की शुरुआत 25 मार्च से हुई है जोकि 2 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे। इस बार मां नौका में सवार होकर आई हैं। शास्त्रों के अनुसार मां का नौका में सवार होना यानी खुशहाली लेकर आना है। वहीं मां हाथी में सवार होकर वापस जाएगी। जिससे इस बार अच्छी बारिश होगी। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement