हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत अधिक महत्व है। हर साल 2 मुख्य नवरात्र के अलावा गुप्त नवरात्र भी होती है। जिसके बारे में शास्त्रों में उल्लेख किया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्र की शुरूआत 29 सितंबर से हो रहे है जोकि 7 अक्टूबर तक होगे। इस बार पूरे नौ दिन मां की उपासना की जाएगी। वहीं 8 अक्टूबर को बहुत ही धूमधाम के साथ विजयदशमी यानि दशहरा के अलावा दुर्गा विसर्जन का त्योहार मनाया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार हो कर आएगी और उनका प्रस्थान भी घोड़े पर ही होगा।
Vastu Tips: घर बनवाने में शाल की लकड़ियों का इस्तेमाल करना होता है फायेदमंद
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की तिथि
29 सितंबर, प्रतिपदा - बैठकी या नवरात्रि का पहला दिन- घट/ कलश स्थापना - शैलपुत्री
30 सितंबर, द्वितीया - नवरात्रि 2 दिन तृतीय- ब्रह्मचारिणी पूजा
1 अक्टूबर, तृतीया - नवरात्रि का तीसरा दिन- चंद्रघंटा पूजा
2 अक्टूबर, चतुर्थी - नवरात्रि का चौथा दिन- कुष्मांडा पूजा
3 अक्टूबर, पंचमी - नवरात्रि का 5वां दिन- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा
4 अक्टूबर, षष्ठी - नवरात्रि का छठा दिन- कात्यायनी पूजा
5 अक्टूबर, सप्तमी - नवरात्रि का सातवां दिन- कालरात्रि, सरस्वती पूजा
6 अक्टूबर, अष्टमी - नवरात्रि का आठवां दिन-महागौरी, दुर्गा अष्टमी ,नवमी पूजन
7 अक्टूबर, नवमी - नवरात्रि का नौवां दिन- नवमी हवन, नवरात्रि पारण
8 अक्टूबर, दशमी - दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी
Vastu Tips: बिना तोड़-फोड़ किये घर के छत पर शीशा लगाकर दूर करें वास्तु दोष