धर्म डेस्क: शारदीय नवरात्र के कुछ दिन निकल गए है। नवरात्र हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व रखता है। नवरात्र के दिनों में कई ऐसी चीजें है जिनका ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है।
नवरात्र के दिनों में जो व्यक्ति व्रत रखता है। उसे थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे मां की कृपा उनपर हमेशा बनी रहें। इसी तरह कुछ काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए ऐसें कौन से काम है जो नवरात्र के समय में बिल्कुल नहीं करने चाहिए। जानिए इन कामों के बारें में।
- अगर आप नवरात्र में व्रत रख रहे है और अपने घर में कलश की स्थापना कर रहे है, अंखड ज्योति जला रहे है या फिर माता की चौकी का आयोजन किया हो तो कभी भी घर को अकेला न छोड़े, क्योंकि माता किसी भी समय आपके घर आ सकती है।
- इन नवरात्रों के नौ दिनों में अपने नाखूनों को नहीं काटना चाहिए।
- इन दिनों में किसी भी दिन काले रंग के कपड़े धारण न करें। यह अशुभ माना जाता है।
- इन नौ दिनों के अंदर आप कभी भी नींबू को न काटें। अशुभ माना जाता है।
- नवरात्रों में प्याज, लहसुन और नॉन वेज, शराब का सेवन नही करना चाहिए।
- अगर आपने व्रत रखा हुआ है तो आप चमड़े से बनी हुई बेल्ट, पर्स, जूते-चप्पल, बैग आदि का इस्तेमाल न करें।
- व्रत में शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से संयम जरूरी है। विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्र व्रत के समय तम्बाकू चबाने और शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है।
- नवरात्र के दौरान दुर्गा मां की कृपा पाने के लिए घर में कलह का माहौल बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
- व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। खाने में कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली खा सकते हैं।
Navratri Reecipe: ऐसे बनाएं साबुदाना खिचड़ी, जो आपको देगी भरपूर एनर्जी
Navratri 2018: मां को पसंद है ये भोग, जानें किस दिन मां को क्या चढ़ाएं
Navratri 2018: नवरात्र में डायबिटीज टाइप 2 के रोगी ऐसे रखें व्रत, तो मिल सकता है मधुमेह से छुटकारा