Navratri 2018 Date Muhurat in India: हिंदू धर्म में नवरात्र का अधिक महत्व दिया है। इस पर्व का इंतजार हर भक्त को होता है। नवरात्र आने पर पूरे देश में बहुत ही धूमधाम के साथ इसे मनाया जाता है। इस बार शारदीय नमवार 10 अक्टूबर, बुधवार से शुरु हो रहे है। जो कि 19 अक्चूबर, शुक्रवार तक चलेंगे। जिसमें मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा की जाएंगी। हिंदू पंचांग के अनुसार मां दुर्गा की पूजा भक्तगण नौ दिनों तक विधि-विधान के साथ करें। तो मां जल्द प्रस्नन होती है। मां दुर्गा की पूजा अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिरदा से शुरु होकर विजयादमशी तक चलती है।
नवरात्र में मां के नौ रुप- मां शैलपुत्री, चंद्रघंटा, ब्रह्मचारिणी, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, महागौरी और कालरात्रि, सिद्धिरात्रि की पूजा की जाती है। जानें किस दिन करें इस मां की पूजा। (Navratri 2018: नवरात्र में बोएं गए जौ देते है आपके भविष्य में आने वाले संकट और खुशहाली का संकेत, ऐसे जानें )
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
10 अक्टूबर को कलश स्थापना के लिये सबसे अच्छा मुहूर्त शाम 04:29 से 05:53 होगा क्योंकि उस समय लाभ की चौघड़िया और द्वि स्वभाव लगन मीन शाम 04:25 से 05:57 तक रहेगी। दूसरा अच्छा मुहूर्त दोपहर 03:02 से शाम 04:29 तक रहेगा। वहीं अभिजीत मुहूर्त का लाभ उठाने की इच्छा रखने वाले लोग दोपहर पहले 11:58 से दोपहर 12:08 के बीच कलश स्थापना करके पाठ की शुरुआत भी दोपहर 12:08 के पहले ही कर लें। (10 अक्टूबर राशिफल: नवरात्र की शुरुआत में ही मां दुर्गा खोल देगीं इन राशियों की किस्मत के दरवाजे, जानें अपना भविष्य)
नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की तिथि
10 अक्टूबर, प्रतिपदा - बैठकी या नवरात्रि का पहला दिन- घट/ कलश स्थापना- शैलपुत्री
11 अक्टूबर, द्वितीया - नवरात्रि 2 दिन तृतीय- ब्रह्मचारिणी पूजा
12 अक्टूबर, तृतीया - नवरात्रि का तीसरा दिन- चंद्रघंटा पूजा
13 अक्टूबर, चतुर्थी - नवरात्रि का चौथा दिन- कुष्मांडा पूजा
14 अक्टूबर, पंचमी - नवरात्रि का 5वां दिन- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा
15 अक्टूबर, षष्ठी - नवरात्रि का छठा दिन- कात्यायनी पूजा
16 अक्टूबर, सप्तमी - नवरात्रि का सातवां दिन- कालरात्रि, सरस्वती पूजा
17 अक्टूबर, अष्टमी - नवरात्रि का आठवां दिन-महागौरी, दुर्गा अष्टमी ,नवमी पूजन
18 अक्टूबर, नवमी - नवरात्रि का नौवां दिन- नवमी हवन, नवरात्रि पारण
19 अक्टूबर, दशमी - दुर्गा विसर्जन, विजयादशमी
कलश स्थापना की पूकी विधि जानने के लिए करें क्लिक- Navratri 2018: नवरात्रि पर इस विधि से करें कलश स्थापना, साथ ही जानें मां शैलपुत्री की पूजा विधि